छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में, 31 जनवरी को चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन, निर्दलीय श्यामसुंदर अग्रवाल होंगे ऑटो पर सवार तो वहीं कमल, पंजा, झाड़ू, हाथी, चाय की केटली एवं आरी छाप भी है मैदान में

शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में, 31 जनवरी को चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन, निर्दलीय श्यामसुंदर अग्रवाल होंगे ऑटो पर सवार तो वहीं कमल, पंजा, झाड़ू, हाथी, चाय की केटली एवं आरी छाप भी है मैदान में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नगर पालिका परिषद शक्ति के 11 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर 31 जनवरी को रिटर्निग आफिसर ने अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया, नगर पालिका शक्ति के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद हेतु कुल 7 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें भाजपा से चिराग अग्रवाल लल्ली, कांग्रेस के पंजा छाप से रीना अग्रवाल, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्यामसुंदर अग्रवाल ऑटो छाप, बहुजन समाज पार्टी से रामदिन टंडन हाथी छाप, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आरी छाप से श्रीमती रमाबाई सिदार, आम आदमी पार्टी के झाड़ू छाप से संतोष कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चाय की केटली छाप से दीनदयाल खेतान कमांडो होंगे, 31 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद से ही सभी प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है तो वहीं शहर में भी अब प्रचार अभियान तेज हो गया है एवं जगह-जगह होर्डिंग नजर आने लगे हैं तो वहीं सड़कों पर डीजे वाहन एवं प्रचार वाहन घूमने लगे है तथा 1 फरवरी को जहां विभिन्न राजनैतिक पार्टीयो द्वारा वार्डों में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा तो वहीं पार्षद प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद वार्डों में प्रचार अभियान जोर-जोर से चालू हो गया है

Back to top button