शक्ति जिले में 10 अगस्त से प्रारंभ होगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, सामूहिक दवा सेवन के साथ ही व्यापक रूप से किया जा रहा प्रचार प्रसार, जिला स्वास्थ्य विभाग सहित ब्लॉक स्तर पर भी बनी है कार्ययोजना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति – जिले में फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 10 अगस्त से 21 अगस्त तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित किया गया है, तथा इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस. एस.राठौर के अनुसार 2 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे, गर्भवती महिलाओं, एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी को दवा का सेवन कराया जाता है, फाईलेरिया या हथिपाँव क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है किन्तु इसके लक्छण 5 से 8वर्ष बाद दिखने लगते है तब तक ये रोग लाईलाज हो जाता है, अतः इसका एक ही उपाय है कि होने से पहले ही दवा का सेवन कर स्वयं को सुरक्छित कर लिया जाय. ईस अभियान के अंतर्गत दवा खिलाए जाने वाले दल द्वारा घर घर जा कर डी. ई. सी एवं अलबेंडाजाल दवा का सेवन कराया जाएगा,साथ ही 10 अगस्त को महत्वपूर्ण स्थानों में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहाँ लोगों को सामने रह कर दवा का सेवन कराया जाएगा तथा दवा सेवन करने वाले व्यक्ति को पहचान चिह्न लगाया जाएगा तथा 11 से 21 अगस्त तकजिला प्रशासन द्वारा घर घर जा कर दवा का सेवन कराया जाएगा, फाईलेरिया कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर एन. के सिदार ने जानकारी दी कि फाईलेरिया रोग के लक्छण नजर आते है जब किसी व्यक्ति को दवा खिलाई जाती है और उस व्यक्ति के शरीर में फाईलेरिया के परजीवी मौजूद है तो उसे सिर दर्द, उलटी, हल्का ज्वर बदन दर्द आदि के हल्के लक्षण हो सकते है जो की कुछ समय पश्चात् समाप्त हो जाते है, अगर किसी को अत्यधिक परेशानी महसूस हो रही तो वह दवा प्रदाता को सूचित कर उससे दवा प्राप्त कर सकता है अथवा सी. एच. सी से सहयोग प्राप्त कर सकता है इस हेतु रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पी. सी. आई ग्लोबल एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है l