छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

किसानों का धरना आंदोलन-शक्ति विकासखंड के जेठा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग करी अखिल भारतीय किसान सभा ने, कॉमरेड अनिल शर्मा ने कहा खरीदी केंद्र के आभाव में किसानों को हो रही भारी समस्याएं, तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन, मनमोहन प्रताप ने कहा- प्रशासन को प्रेषित करेंगे ज्ञापन

किसानों का धरना आंदोलन-शक्ति विकासखंड के जेठा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग करी अखिल भारतीय किसान सभा ने, कॉमरेड अनिल शर्मा ने कहा खरीदी केंद्र के आभाव में किसानों को हो रही भारी समस्याएं, तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन, मनमोहन प्रताप ने कहा- प्रशासन को प्रेषित करेंगे ज्ञापन Console Corptech
धरना आंदोलन में तहसीलदार को ज्ञापन सौपते आंदोलनकारी

किसानों का धरना आंदोलन-शक्ति विकासखंड के जेठा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग करी अखिल भारतीय किसान सभा ने, कॉमरेड अनिल शर्मा ने कहा खरीदी केंद्र के आभाव में किसानों को हो रही भारी समस्याएं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-जेठा में .नया धान खरीदी केंद्र शुरू किए जाने की मांग के लिए अखिल भारतीय किसान सभा शाखा जेठा द्वारा दिया गया धरना आंदोलन, तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम सौंपा गया मांग पत्र देने के बाद धरना समाप्त किया गया है,उक्त जानकारीअखिल भारतीय किसान सभा के जिला संयोजक कामरेड अनिल शर्मा ने देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से जेठा में साजा डेरा भद्रीपाली भक्तू डेरा और परसदा कला गांव को मिलाकर अलग नया धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग करते आ रहे थे, उपरोक्त गांव के किसानों ने वर्तमान धान खरीदी केंद्र में होने वाली असुविधा गड़बड़ियों मनमाने पन जैसे मेहनत करऔर खर्च करके ले जाए गये धान को वापस लौटा देने तौलने में पीछे क्रम में रखने से परेशान होते रहे है नया धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग करने वाले पांचों गांव के किसानों की संख्या 593 है, और उनके खेतों का रकबा 1978 एकड़ है जो नया धान खरीदी केंद्र खोलने के मापदंड में पर्याप्त है धरना आंदोलन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगरदा थाने के टी आई के नेतृत्व में लगभग 35 महिला पुरुष पुलिस को लगाया गया था किसान सभा के आंदोलन में कामरेडअनिल शर्मा के अलावा हरिश्चंद्रचंद्र चंद्रा रमेश बरेठ मनीराम चंद्रा राधेश्याम चंद्रा के डी . महंत गणेश चंद्रा नकुल चंदा शिवम चंद्रा विश्वनाथ बरेठ बेरी सिंह दिग्विजय सिंह नर्मदा सिदार भरत चंदा दुलार यादव मंगल सिंह कन्हैया बरेठ कृष्णा कंवर राजू यादव सचिन यादव सोखी यादव गोरेलाल बरेठ ईश्वर सिंह फिरत बरेठ अनेक किसान शामिल थे

Back to top button