छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 20 फरवरी को उपलब्ध रहेंगे प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आकाश गर्ग, अग्रिम पंजीयन करवा कर ले सकते हैं चिकित्सा लाभ, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट है डॉक्टर गर्ग

शक्ति के बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 20 फरवरी को उपलब्ध रहेंगे प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आकाश गर्ग, अग्रिम पंजीयन करवा कर ले सकते हैं चिकित्सा लाभ, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट है डॉक्टर गर्ग kshititech
20 फरवरी को उपलब्ध चिकित्सक की चिकित्सीय सेवाएं संबंधी जानकारी

शक्ति के बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 20 फरवरी को उपलब्ध रहेंगे प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आकाश गर्ग, अग्रिम पंजीयन करवा कर ले सकते हैं चिकित्सा लाभ

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के बेरीवाला मंदिर के बगल में बाराद्वार रोड में स्थित बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आगामी 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आकाश गर्ग की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेगी, डॉ. आकाश गर्ग एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी. (मेडिसिन) डीएनबी (गेस्ट्रो) पेट आंत एवं लिवर विशेषज्ञ पूर्व विशेषज्ञ- मेदान्ता हॉस्पिटल,गुड़गांव है,एवम 20 फरवरी 2025 गुरुवार को शाम 04:30 से 05:30 बजे तक बिहान नर्सिंग एवं मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बेरीवाली मंदीर के पास बाराद्वार रोड, सक्ती में उपलब्ध रहेंगे,तथा डॉ आकाश गर्ग लिवर एवं पेट से संबंधित रोग जिसके लक्षण पीलिया,पेट में पानी भरना,उल्टी एवं दस्त,कब्ज की समस्या,बार-बार दस्त लगना,पेट में लम्बे समय से दर्द,खट्टी डकार आना,बदहजमी,खाना निगलने में दिक्कत होना,आंत में रूकावट,पैंक्रियास में सूजन,फैटी लिवर,अधिक पतलापन व मोटापा,पेट का कैंसर,पेट साफ न होन सहित अत्याधुनिक एंडोस्कोपी पद्धति द्वारा लिवर एवं पेट की सम्पूर्ण जॉच करते है,एवम दूरबीन पद्धति द्वारा अन्य जांचे जिसमे लिवर नली के स्टोन निकालना,आहार नली को चौड़ा करना,खून की नसों को बांधना,गले में फंसे सिक्के आदि निकालना,दूरबीन (UGI एंडोस्कोपी) द्वारा पेट एवं छोटी आंत कीबीमारी की जाँच,दूरबीन (कोलोनोस्कोपी सिग्मायोडोस्कोपी) द्वारा बड़ी आंतएवं गुदा द्वार की बीमारी की जाँच करते है, उपरोक्त चिकित्सक की सेवाएं लेने के लिए संबंधित मरीज बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल शक्ति के मोबाइल संपर्क नंबर-9752512228,7415420644, 9399691521 पर अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते है एवम पुरानी रिपोर्ट अवश्य लायें

Back to top button