*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
स्वच्छ रायपुर-स्वस्थ रायपुर के संकल्प को लेकर पायनियर ग्रुप की अनुकरणीय पहल, 22 मार्च को होगा वॉकथान का आयोजन, दौड़ेगा रायपुर, सुबह 7:00 मरीन ड्राइव में पहुंचेंगे शहर के नागरिक


स्वच्छ रायपुर-स्वस्थ रायपुर के संकल्प को लेकर पायनियर ग्रुप की अनुकरणीय पहल, 22 मार्च को होगा वॉकथान का आयोजन, दौड़ेगा रायपुर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- स्वच्छ रायपुर, स्वस्थ रायपुर की परिकल्पना के संकल्प को लेकर पायनियर ग्रुप एवं बालाजी ग्रुप आफ हॉस्पिटल्स कॉलेजेस रायपुर ने अनुकरणीय पहल करते हुए आगामी 22 मार्च 2025 को सुबह 7:00 से मरीन ड्राइव भगत सिंह चौक से मरीन ड्राइव तक वॉकथान स्वच्छ रायपुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,तथा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में रायपुर की विभिन्न संस्थाएं एवं औद्योगिक ग्रुप भी अपना सहयोग कर रहे हैं, तो वहीं आयोजक संस्था ने रायपुर शहर के सभी नागरिकों को स्वच्छ रायपुर, स्वस्थ रायपुर के संकल्प को लेकर सुबह मरीन ड्राइव रायपुर में पहुंचने की अपील की है