*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

अग्रवाल संगठन की अनुकरणीय पहल-आज 30 जून की शाम श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा कार्यक्रम का होगा शुभारंभ,केवल 50% राशि पर अग्रवाल समाज के जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं किराना सामान उपलब्ध करवाया जाएंगा टीम सांझा चूल्हा द्वारा,समाज के दानदाताओं के सहयोग से निरंतर चलेगा यह कार्यक्रम, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल ने दी जानकारी

अग्रवाल संगठन की अनुकरणीय पहल-आज 30 जून की शाम श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा कार्यक्रम का होगा शुभारंभ,केवल 50% राशि पर अग्रवाल समाज के जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं किराना सामान उपलब्ध करवाया जाएंगा टीम सांझा चूल्हा द्वारा,समाज के दानदाताओं के सहयोग से निरंतर चलेगा यह कार्यक्रम, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल ने दी जानकारी kshititech
फाइल फोटो एक नजर में
अग्रवाल संगठन की अनुकरणीय पहल-आज 30 जून की शाम श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा कार्यक्रम का होगा शुभारंभ,केवल 50% राशि पर अग्रवाल समाज के जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं किराना सामान उपलब्ध करवाया जाएंगा टीम सांझा चूल्हा द्वारा,समाज के दानदाताओं के सहयोग से निरंतर चलेगा यह कार्यक्रम, संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल ने दी जानकारी kshititech
अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी

अग्रवाल संगठन की अनुकरणीय पहल-आज 30 जून की शाम श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा कार्यक्रम का होगा शुभारंभ,केवल 50% राशि पर अग्रवाल समाज के जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं किराना सामान उपलब्ध करवाया जाएंगा टीम सांझा चूल्हा द्वारा,समाज के दानदाताओं के सहयोग से निरंतर चलेगा यह कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- श्री श्री 1008 श्री अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी ने जरूरतमंदों की सहायता, सेवा कार्य एवं रचनात्मक कार्य करने की जो एक प्रेरणा दी है, आज उन्ही कार्यों को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल के नेतृत्व में आज 30 जून की शाम ऐसे ही एक रचनात्मक कार्य करने की का निर्णय लिया है,जो कि श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम पितृ देव, समाजवाद के प्रथम प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन की अवधारणा एक ईंट-एक रुपया से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा संचालित होंगा

उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के ऊर्जावान अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल रायपुर ने बताया कि यह विचार संगठन समूह में चर्चा शुरू करने के पश्चात सेवाभावी दान दाताओं ने सालाना करीब 15 लाख रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की हैं। तथा सेवाभावी दानदाताओं के सहयोग से श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा कार्यक्रम संचालित किया जाएगा,श्री अग्रवाल ने बताया कि आगे भी इस योजना के लिए दानदाताओं की संख्या में संगठन की अपेक्षा अनुरूप आवश्यकता अनुसार बढ़ोतरी होगी।तथा इस महत्वपूर्ण योजना के तहत अग्रवाल समाज के जरूरतमंद परिवारों को 50% कीमत पर प्रतिदिन घरेलू उपयोग की सामग्री (किराना या राशन) उपलब्ध करवाया जाएगा।बाकी 50% राशि सांझा चूल्हा परिवार द्वारा वहन की जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल ने कहा कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी और एकता को दर्शाता है।एवम हम सभी अग्रवाल समाज के लोग अपने-अपने शहरों में भी ऐसी पहल शुरू कर सकते हैं, और समाज के कमजोर वर्ग की मदद कर सकते हैं।आइए हम सब मिलकर श्री अग्रसेन की इस महान परंपरा को आगे बढ़ाएं। एवम योजना के तहत हितग्राहियों की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी,आओ साथ चलो, समाज को आगे बढ़ाओ,टीम श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा(छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन) ने बताया कि उपरोक्त योजना आज दिनांक 30 जून 2025 को शाम 4:00 बजे श्री हनुमान मार्केट रामसागरपारा रायपुर में ,लॉन्च की जाएगी।आप इस अवसर पर सादर आमंत्रित हैं

Back to top button