*G L NEWS*सक्तीसामाजिक

अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित

अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम
अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम
अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम

जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 100 विशिष्ट महिलाओं को आनंदनधाम में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। यह आयोजन अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें जांजगीर बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा जिले की शिक्षिकाओं, समाजसेविकाओं और अन्य प्रतिष्ठित महिलाओं को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के दौरान समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और उनके योगदान को रेखांकित किया गया एवं रुपए की पाठशाला वर्कशॉप भी आयोजित हुआ इस अवसर पर उद्यान विभाग की सहायक संचालक श्रीमती रंजना माखीजा, समग्र शिक्षा की सहायक समन्वयक श्रीमती हेमलता शर्मा, कृषि विभाग की नीलम आज़ाद भूमीजा रियल इस्टेट से आंचल अग्रवाल बीमा एवम निवेश सलाहकार राहुल अग्रवाल एवं प्राची पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन अजय अग्रवाल के द्वारा किया गया

महिलाओं के योगदान को मिली पहचान

समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, समाजसेवा, कृषि, उद्यमिता और अन्य क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य किए हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना माखीजा ने कहा,”महिलाएँ समाज की रीढ़ हैं। यदि उन्हें उचित शिक्षा, सम्मान और अवसर मिले, तो वे हर क्षेत्र में बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं। यह कार्यक्रम महिला शक्ति को पहचानने और उन्हें प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास है।”

विशिष्ट अतिथि हेमलता शर्मा नीलम आजाद ने महिलाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा,”महिला सशक्तिकरण केवल नारे तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे व्यवहारिक रूप से अपनाने की आवश्यकता है। जब महिलाएँ शिक्षित और आत्मनिर्भर होंगी, तभी समाज की वास्तविक प्रगति होगी।”

सम्मानित महिलाओं में हर्ष और गर्व का माहौल

सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं ने इस कार्यक्रम को अपने लिए गर्व का क्षण बताया। सम्मानित शिक्षिका चंचल राठौर रेखा थवाईत रमा गोस्वामी ने कहा,की”यह सम्मान हमें और अधिक प्रेरित करता है कि हम शिक्षा और समाज के विकास में अपने योगदान को और बढ़ाएँ।”कृषि क्षेत्र से सम्मानित महिला कर्मचारियों ने कहा ने की
“ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को कृषि के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना हमाराउद्देश्य है। इस सम्मान से हमारे कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।”

संस्कार, सशक्तिकरण और सफलता का संगम

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मे आदित्य नारायण पांडे के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया विक्रांत साहू के द्वारा कराओके गीत का गायन किया गया रमाकांत के द्वारा आकर्षक गीत की प्रस्तुति की गई प्रेरणादायक वक्तव्यों और महिला जागरूकता पर आधारित चर्चा सत्रों का आयोजन भी किया गया। अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका उद्देश्य महिला शक्ति को प्रोत्साहित करना और उनके योगदान को समाज के सामने लाना है। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी अनुभव तिवारी एवं लक्ष्मी नारायण पांडेय का रहा,कार्यक्रम का समापन महिला उत्थान और समाज के समग्र विकास के संकल्प के साथ किया गया। आनंदनधाम में हुए इस भव्य आयोजन से समूचे क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को नई पहचान मिली और उनके सम्मान में एक नया अध्याय जुड़ गया।

अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम
अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम
अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम
अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम
अनुकरणीय रचनात्मक पहल- जांजगीर के आनंदनबधाम में 100 महिलाओं का हुआ भव्य सम्मान समारोह,अग्रवाल इंश्योरेंस कंस्लटेंसी एवं भूमिजा रियल इस्टेट के सौजन्य से जांजगीर, चांपा बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा की शिक्षिकाओं और समाजसेविकाओं को किया गया सम्मानित kshititech
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम
Back to top button