छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

31 लाख रुपये की हुई वसूली-शक्ति में बिजली विभाग ने चलाया सघन बकाया बिल वसूली एवं लाइन विच्छेदन अभियान,बकायेदारों से वसूले गए लाखों रुपए,विभाग ने कहा-समय पर करे देयकों का भुगतान-बचे असुविधाओ से

31 लाख रुपये की हुई वसूली-शक्ति में बिजली विभाग ने चलाया सघन बकाया बिल वसूली एवं लाइन विच्छेदन अभियान,बकायेदारों से वसूले गए लाखों रुपए,विभाग ने कहा-समय पर करे देयकों का भुगतान-बचे असुविधाओ से kshititech

31 लाख रुपये की हुई वसूली-शक्ति में बिजली विभाग ने चलाया सघन बकाया बिल वसूली एवं लाइन विच्छेदन अभियान,बकायेदारों से वसूले गए लाखों रुपए

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया कोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड द्वारा लगातार ऐसे विद्युत उपभोक्ता जो कि समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं करते उन्हें चेतावनी देकर बिल पटाने आग्रह किया जा रहा है,इसी श्रृंखला में 20 दिसंबर को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जांजगीर वृत्त के अधीक्षण यंत्री अमर चौधरी के निर्देशन एवं कार्यपालन यंत्री सक्ती संभाग यू के शुक्ला के मार्गदर्शन में जांजगीर वृत्त के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न टीमों द्वारा सक्ती उपसंभाग के अंतर्गत सक्ती शहर, सक्ती ग्रामीण, अड़भार एवं बाराद्वार वितरण केंद्र के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच एवं बकाया राशि वसूली एवं लाईन विच्छेदन किया गया,इस अभियान के तहत सक्ती उपसंभाग में बकाया राशि भुगतान न करने के कारण 218 उपभोक्ताओं जिनकी बकाया राशि 58.62 लाख थी, लाइन काट दी गई वहीं 141 उपभोक्ताओं द्वारा ऑन द स्पॉट 30.64 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया। इस दौरान जांजगीर वृत्त के समस्त सहायक यंत्री कनिष्ठ यंत्री एवं तकनीकी स्टॉफ उपस्थित थे।

Back to top button