13 जनवरी को रायपुर में होगा रायपुर प्रेस क्लब के छह पदों के लिए निर्वाचन,चुनाव अधिकारी ने करी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा


13 जनवरी को रायपुर में होगा रायपुर प्रेस क्लब के छह पदों के लिए निर्वाचन,चुनाव अधिकारी ने करी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जिला प्रशासन ने घोषित कर दिया है। रायपुर प्लेस क्लब के निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव में अध्यक्ष पद (01), उपाध्यक्ष (01), महासचिव (01), संयुक्त सचिव (02) एवं कोषाध्यक्ष (01) पद शामिल हैं। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति एवं जमा करने की प्रक्रिया 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 के बीच संपन्न हो जाएगी। जबकि नाम निर्देशन पत्रों की जांच (संवीक्षा) तथा वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 9 जनवरी को किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 10 जनवरी और इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 13 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रेस क्लब रायपुर में होगा। मतदान समाप्त होते ही उसी दिन मतगणना भी प्रेस क्लब परिसर में की जाएगी
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से पत्रकार साथियों में चुनाव लड़ने उत्साह
रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सदस्यों ने निर्वाचन में भाग लेने के लिए अपनी सक्रियता तेज कर दी है तथा 13 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर जहां अलग-अलग पैनलो के माध्यम से प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे तो वही रायपुर के प्रेस क्लब भवन में भी निर्वाचन को लेकर गहमागहमी जोरों से हैं, तथा प्रतिदिन इस कार्यालय में पत्रकार साथियों की भीड़ देखी जा रही है


