द्वारिका नाथ स्वर्णकार ने किया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी में ध्वजारोहण,बच्चों ने दी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, विद्यालय के डायरेक्टर प्रकाश चंद्र अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल भी रहे मौजूद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को भी स्मरण किया विद्यालय परिवार ने




द्वारिका नाथ स्वर्णकार ने किया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी में ध्वजारोहण,बच्चों ने दी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, विद्यालय के डायरेक्टर प्रकाश चंद्र अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल भी रहे मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-दिनांक 15 अगस्त ,2025 को हमारे विद्यालय संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती में 79 वाँ ‘ स्वतंत्रता दिवस’ राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारिका नाथ स्वर्णकार संस्थापक संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती, निदेशक प्रकाशचंद अग्रवाल, श्रीमती रश्मि अग्रवाल ,प्राचार्य वी.के.मिश्रा और प्रधानाचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजरोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। तिरंगे के सम्मान में सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर भाग लिया। संस्कार परिवार द्वारा उपस्थित अतिथियों और विद्यालय प्राचार्य जी का पुष्पगुच्छ और बैज लगाकर स्वागत किया गया और साथ ही पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात हुई ।विद्यालय के प्राचार्य वी . के मिश्रा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और देशप्रेम का परिचय दिया। “हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है ” इस देशभक्ति गीत पर नन्हें बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने उपस्थित अतिथियों और छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में शिक्षक कोमल कुमार पटेल जी के उचित मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा महक कैवर्त और निकिता पटेल द्वारा कुशलतापूर्वक मंच संचालन का कार्य किया गया । उपस्थित अतिथियों ,प्राचार्य , प्रधानाचार्या , शिक्षक – शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के प्रति छात्र भुनेश राठौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।अंत में, राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन के साथ ही सभी को देशभक्ति एवं एकता का संदेश देते हुए प्रसाद वितरण किया गया।


