*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा अन्नपूर्णा के प्रयासों से बाराद्वार के विद्युत वितरण केंद्र को मिला उप संभाग का दर्जा, आयुष शर्मा ने करी थी मुख्यमंत्री जी से मांग

जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा अन्नपूर्णा के प्रयासों से बाराद्वार के विद्युत वितरण केंद्र को मिला उप संभाग का दर्जा, आयुष शर्मा ने करी थी मुख्यमंत्री जी से मांग kshititech
जिला पंचायत के सदस्य आयुष शर्मा बाराद्वार अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान

जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा अन्नपूर्णा के प्रयासों से बाराद्वार के विद्युत वितरण केंद्र को मिला उप संभाग का दर्जा, आयुष शर्मा ने करी थी मुख्यमंत्री जी से मांग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- जिला पंचायत शक्ति के क्षेत्र क्रमांक- 01 के भाजपा समर्थित ऊर्जावान सदस्य,सभापति आयुष शर्मा (अन्नपूर्णा) बाराद्वार ने विगत दिनों क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं को देखते हुए दशकों से बाराद्वार मे स्थापित विद्युत वितरण केंद्र को उप संभाग का दर्जा देने की मांग छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की थी, तथा आयुष शर्मा की इस मांग पर मुख्यमंत्री जी ने तत्काल विद्युत विभाग को उपरोक्त मांग के संबंध में निर्देशित किया,जिस पर मुख्यमंत्री जी के निर्देशो के परिपालन में विद्युत विभाग ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसे उप संभाग का दर्जा देने की अनुशंसा कर दी है,जिस पर जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि बाराद्वार को संभाग का दर्जा मिलने से जहां विद्युत व्यवस्थाओं में भी और अधिक बढ़ोतरी होगी तो वही आए दिन बाराद्वार सहित आसपास के क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को शक्ति जाना पड़ता था, जिससे भी अब परेशानियों से निजात मिलेगा

आयुष शर्मा ने लिखा था मुख्यमंत्री जी को पत्र

जिला पंचायत के सदस्य आयुष शर्मा ने विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा था तथा आयुष शर्मा के पत्राचार के पश्चात विद्युत विभाग द्वारा उन्हें इस संबंध में पत्र प्रेषित करते हुए बताया गया है कि
श्री आयुष शर्मा, सभापति, जिला पंचायत सक्ती, वार्ड क्र. 06. मेन रोड बाराद्वार, जिला सक्ती द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय, छ.ग. शासन को सम्बोधित अपने पत्र क्र. 58/जि.प.स./2025 दिनांक 11.12.2025 में बाराद्वार विद्युत वितरण केन्द्र को उपसंभाग बताने की मांग की गई है।तत् संबंध में कृपया सादर अवगत हों कि मुख्य अभियंता (मा.सं.), छ.स्टे. पॉ. डिस्ट्री.क. लिमि… रायपुर द्वारा आदेश क्रमांक 02-11/सृजन/4795 दिनांक 17.12.2025 के माध्यम से (संचा./संधा.) संभाग, सक्ती के अंतर्गत नवीन उपसंभाग बाराद्वारा के सृजन का आदेश पारित किया गया है। उपरोक्त आदेशानुसार बाराद्वार उपसंभाग अंतर्गत बाराद्वार, नगरदा एवं सलनी वितरण केन्द्र होंगे।अतः प्रकरण नस्तीबद्ध करने की अनुशंसा की जाती है। उपरोक्त पत्र विद्युत विभाग के मनीष तनेजा मुख्य अभियंता (रायगढ़ क्षेत्र) छ.स्टे.पॉ. डिस्ट्री.कं. लिमि., रायगढ़ द्वारा प्रेषित किया गया है

क्षेत्र की जनता ने किया जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा का आभार

क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं एवं नागरिकों ने जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि आयुष शर्मा ने जिस सक्रियता के साथ उपरोक्त सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में पहल की है, यह एक बड़ा कदम है, तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इसी तरह से यदि जागरूकता के साथ काम करेंगे तो निश्चित रूप से बाराद्वार क्षेत्र विकास सहित जन सुविधाओं के मामले में अग्रणी रहेगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button