जल संकट से निपटने नगर पंचायत कर रहा सकारात्मक पहल, जगह-जगह पानी टैंकर से आपूर्ति एवं खराब बोरों की की जा रही मरम्मत, गिरते भूजल स्तर ने इस वर्ष लोगों को किया पानी के लिए हलाकान
. सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु ने प्रारंभ से ही भूजल स्तर नीचे चले जाने के कारण अपना विकराल रूप दिखा दिया है, तथा जैसे-जैसे बरसात नजदीक आने को है तो वहीं पेयजल की समस्या और अधिक विकराल होती जा रही है, नगर पंचायत अड़भार ने अपने वार्डो में तो लोगों को पानी मुहैया करवाने समुचित व्यवस्था की है,किंतु इसके बावजूद वाटर लेवल डाउन होने से नगर पंचायत भी मजबूर हो गई है, किंतु इसके बावजूद नगर पंचायत अड़भार ने आसपास के स्थानों से पानी के स्रोतों से पानी टैंकर के माध्यम से वार्डों में पेयजल की समुचित आपूर्ति हो तथा लोगों को पानी मिल सके इस दिशा में सकारात्मक पहल की है जिसकी सर्वत्र लोग प्रशंसा कर रहे हैं
नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद राय, नगर पंचायत के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन के मार्गदर्शन में जहां नगर पंचायत का अमला जुटा हुआ है, तो वहीं सफाई प्रभारी विकास देवांगन भी कहते हैं कि नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या वाटर लेवल के कारण थोड़ी विकराल जरूर हो रही है, किंतु इसके बावजूद नगर पंचायत अपने विभिन्न संसाधनों से लोगों को पानी मुहैया करवा रहा है, तथा शहरवासी भी वाटर लेवल डाउन होने के बावजूद पानी का सदुपयोग करते हुए पानी व्यर्थ नहीं बहा रहे हैं, तथा जनप्रतिनिधि भी इस पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं, वही नगर पंचायत अधिकारियों ने आने वाले बारिश मौसम तक लोगों से पानी का सदुपयोग करने एवं पानी की बचत करने की भी बात कही है, वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ के समय ही लोगों से वाटर लेवल डाउन होने के कारण पानी का सदुपयोग करने का भी सार्वजनिक आग्रह किया था जिसका शहर वासियों ने भी सम्मान करते हुए पूरे गर्मी भर पानी का सदुपयोग किया