शक्ति अंचल में गौ सेवा के लिए अग्रणी डॉक्टर शालू पाहवा, शहर की गौ सेवा समिति को प्रदान किया हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टर,शालू पाहवा की पहल की हो रही सर्वत्र प्रशंशा, शालू पाहवा ने कहा-गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम



शक्ति अंचल में गौ सेवा के लिए अग्रणी डॉक्टर शालू पाहवा, शहर की गौ सेवा समिति को प्रदान किया हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टर,शालू पाहवा की पहल की हो रही सर्वत्र प्रशंशा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के जेएलएनडी कॉलेज की प्राचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शालू पाहवा निरंतर क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं को सहयोग प्रदान करते हुए अपना अग्रणी योगदान दे रही हैं, उन्होंने पूर्व में जहां शहर के सार्वजनिक मुक्तिधाम में ठंडा पानी का वाटर कुलर सहित अनेको प्रकार के सहयोग दिए तो वहीं कोरोना के संक्रमण काल में भी उन्होंने जरूरतमंद महिलाओं की स्व रोजगार की दिशा में सहायता की विगत दिनों शहर के श्री हनुमान सेवा परिवार को उन्होंने डेड बॉडी फ्रीजर भी प्रदान किया था तथा गौ सेवा के क्षेत्र में भी निरंतर वे समय-समय पर स्थानीय गौ सेवा के कार्य में लगी संस्थाओं को अपना सहयोग दे रही हैं
*इसी श्रृंखला में गौ सेवा समिति, सक्ती को एक महत्वपूर्ण सुविधा प्राप्त हुई, जो समिति के सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त बनाएगी। यह सहयोग सक्ती की प्राचार्य श्रीमती डॉ. शालू पाहवा द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. शालू पाहवा पूर्व में भी अपनी वृद्ध माता जी के साथ समिति के आश्रय स्थल पर पहुंचकर सेवा कार्यों में सहभागी रही हैं,उनकी माता जी ने स्वयं गौ माता की सेवा कर सभी गौ सेवकों को आशीर्वाद भी प्रदान किया था। इसी सेवाभाव की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डॉ. पाहवा ने समिति को घायल एवं असहाय गौवंश को सुरक्षित रूप से उठाने हेतु अत्यंत उपयोगी उपकरण हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टर भेंट किया। यह सुविधा समिति के सेवा कार्यों में एक अहम भूमिका निभाएगी। गौ सेवा समिति सक्ती के संस्थापक मयंक ठाकुर एवं उनकी समर्पित टीम ने डॉ. शालू पाहवा के इस सहयोग हेतु उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। समिति द्वारा उन्हें सम्मान-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर औपचारिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर डॉ. पाहवा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टर का उद्घाटन भी संपन्न किया।