*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मत करो तंबाकू का सेवन- स्कूली बच्चों को नशे एवं तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान, तंबाकू विक्रेताओं पर की गई कार्रवाई, कलेक्टर एवं सीएमएचओ के निर्देश पर विभाग की कार्रवाई

मत करो तंबाकू का सेवन- स्कूली बच्चों को नशे एवं तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान, तंबाकू विक्रेताओं पर की गई कार्रवाई, कलेक्टर एवं सीएमएचओ के निर्देश पर विभाग की कार्रवाई kshititech
शक्ति जिले में तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान को लेकर चल रहा जन जागरूकता अभियान
मत करो तंबाकू का सेवन- स्कूली बच्चों को नशे एवं तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान, तंबाकू विक्रेताओं पर की गई कार्रवाई, कलेक्टर एवं सीएमएचओ के निर्देश पर विभाग की कार्रवाई kshititech
तंबाकू विक्रेताओं पर करी विभाग ने कारवाई

मत करो तंबाकू का सेवन- स्कूली बच्चों को नशे एवं तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान, तंबाकू विक्रेताओं पर की गई कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-जिला सक्ती में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 12 अगस्त 2025 को कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कीर्ति बड़ा के मार्गदर्शन में तंबाकू नियंत्रण की दोहरी कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाया गया।पहले चरण में विकासखंड जैजैपुर के बस स्टैंड, आम्रपाली चौक, मंदिर चौक, पान दुकानें और थोक किराना स्टोर्स में कोटपा 2003 की धारा 4 व 6 का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कुल 16 चालान बनाए गए और ₹1650 की चालान राशि वसूल की गई। इस दौरान नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवम तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी गई साथ ही कोटपा नियमों के पालन हेतु समझाइश देते हुए लिखित पंपलेट वितरण किया गया एवं टीम ने शिक्षण संस्थानों के 100 गज दायरे में बिक्री करने वालों पर विशेष कार्रवाई की,कार्रवाई में डॉ. प्रिया एक्का (जिला नोडल अधिकारी NTCP), औषधि निरीक्षक सुमित परिहार, पुलिस विभाग से गोपाल कुमार भैना व प्रहलाद सोनिवनी, और स्वास्थ्य विभाग से ममता चंद्रा शामिल रहे।दूसरे चरण में, तंबाकू मुक्ति अभियान के तहत पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल जैजैपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभाव,धूम्रपान छोड़ने के फायदे,तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियां,तंबाकू छोड़ने के उपाय और उससे जुड़ी परेशानियां,कोटपा अधिनियम की जानकारी,जिला चिकित्सालय में संचालित तंबाकू मुक्ति केंद्र के बारे में बताया गया,कार्यक्रम में उपस्थित टीम में डॉ. प्रिया एक्का (डेंटिस्ट), ममता चंद्रा (डेंटल असिस्टेंट), औषधि निरीक्षक सुमित परिहार और स्कूल स्टाफ शामिल रहे।जिला सक्ती तंबाकू मुक्त समाज की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा रहा है!

Back to top button