छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

चंद्रपुर में विकलांगों को मिलेंगे निशुल्क कृत्रिम अंग- 27 एवं 28 नवंबर को चंद्रपुर के अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच चंद्रपुर द्वारा होगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर, कैलीपर्स एवं बैसाखी का भी होंगा वितरण, पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर करवाये अपना अग्रीम पंजीयन

चंद्रपुर में विकलांगों को मिलेंगे निशुल्क कृत्रिम अंग- 27 एवं 28 नवंबर को चंद्रपुर के अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच चंद्रपुर द्वारा होगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर, कैलीपर्स एवं बैसाखी का भी होंगा वितरण, पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर करवाये अपना अग्रीम पंजीयन Console Corptech
मारवाड़ी युवा मंच चंद्रपुर द्वारा आयोजित शिविर संबंधित जानकारी

27 एवं 28 नवंबर को चंद्रपुर के अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच चंद्रपुर द्वारा होगा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-मारवाड़ी युवा मंच की चंद्रपुर शाखा द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आगामी 27 एवं 28 नवंबर को 2 दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं कैलिपर्स वितरण शिविर का आयोजन चंद्रपुर के श्री अग्रसेन भवन में किया गया है,तथा इस शिविर में कृत्रिम हाथ, पैर,कैलिपर्स एवं बैसाखी वितरण की जाएगी, उपरोक्त शिविर का लाभ लेने के लिए मारवाड़ी युवा मंच चंद्रपुर के शुभम अग्रवाल मोबाइल नंबर- 700074429, पायल अग्रवाल 9713890002, श्वेता अग्रवाल 9669307800 एवं प्रवीण अग्रवाल 9144499887 पर अग्रिम पंजीयन एवं उपरोक्त शिविर के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की जा सकती है, मारवाड़ी युवा मंच की चंद्रपुर शाखा ने इस निशुल्क शिविर का लाभ लेने के लिए विकलांग भाइयों को समय पर पंजीयन करवाने एवं निशुल्क जांच हेतु अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज का फोटो साथ में जरूर लाने की अपील की है

Back to top button