उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता ने विद्यार्थियों को किया साइबर अपराधों एवं अन्य अपराधों को लेकर जागरूक, डभरा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में पहुंची अंजली गुप्ता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-23 अक्टूबर को सायबर जागरुकता कार्यक्रम के तहत अंकिता शर्मा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती एवं सुश्री रमा पटेल (रापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देशन में श्रीमती अंजली गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सक्ती / अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर (डभरा) द्वारा स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा में प्राचार्य एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्र छात्राओं को सायबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। सायबर ठगी, सोशल मीडिया मेसेंजर में आने वाले, अवांछित ऑडिया/वीडियो कॉल, डिजिटल अरेस्ट आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया। साथ ही गुड टच/बेड टच, बच्चों व महिला विरुद्ध अपराधों एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गयी,उल्लेखित हो की शक्ति जिला पुलिस द्वारा निरंतर स्कूल के विद्यार्थियों को भी ऐसे अपराधों से बचने तथा सजग रहने का आग्रह किया जा रहा है,समय-समय पर विभिन्न सेमिनार एवं स्कूल विजिट के माध्यम से बच्चों की क्लास ली जा रही है