शक्ति SP अंकिता के निर्देशन में साइबर विभाग द्वारा संपन्न हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम, जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चल रहा है खाकी किड्स कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सायबर जागरूकता – साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एक राष्ट्रीय जन जागरूकता प्रयास है, जिसका उद्देश्य साइबर खतरों की समझ को बढ़ाना और जनता को ऑनलाइन अधिक सुरक्षित और सशक्त बनाना है। इसी तारतम्य में जिला पुलिस सक्ती के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल सक्ती द्वारा ‘‘खाखी किड्स’’ के नाम से शहर/ग्रामों एवं शासकीय/निजी शैक्षणिक संस्थानों, मेला में जाकर सायबर जन जागरूगता का विशेष अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम को निरन्तर जारी रखते हुए दिनांक 10.12.24 को हसौद क्षेत्र के ग्राम रनपोटा में चल रहे मेला दौरान सायबर ठगी के संबध में जानकारी दिया गया। जन जागरूकता दौरान ऑनलाइन साइबर फ्राड जैसे:- किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी नहीं देना, किसी भी अनजान के साथ अपनी फोटो शेयर नहीं करना और दोस्ती न करना, लालच में न पड़े कुछ भी फ्री नहीं है ऐसे कॉल से सावधान रहने, एप स्टोर से ही कोई भी एप एवं गेम डाउनलोड करने, अनचाहे लिंक में कदापि क्लिक न करने, टेलीग्राम और शेयर ट्रेडिंग से सावधान रहने सोशल मिडिया का उपयोग करते समय हमेशा सावधानी बरतने, अपने सोशल मिडिया अकाउंट को हमेशा प्रायवेशी रखने, अनजान व्यक्ति को अपना निजी जानकारी नहीं भेजने, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मिडिया में अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करने, डिजिटल अरेस्ट, अनजान नम्बर से आये वीडियो कॉलिगं से दूर रहने, ई-सिम फ्राड आदि के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है एवं उनसे बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया जा रहा है।