


शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य- अग्रवाल महिला मंडल ने स्कूली बच्चों को वितरित किए कापी, पेंसिल सेट लव फल
सक्ति- अग्रवाल महिला समिति के द्वारा शनिवार को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के पीछे कुकुरबेड़ा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 700 से अधिक बच्चों को कापी, पेंसिल का सेट, फल, चॉकलेट का वितरण किया। कॉपी और पेन्सिल पाकर बच्चे जहां खुश हुए वहीं शाला की प्राध्यापिका ने इसके लिए अग्रवाल महिला मंडल का आभार जताया। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका, कोषाध्यक्ष राज बंसल, चौबे कॉलोनी की महिला मंडल की संयोजिका मंज अग्रवाल, सह-संयोजिका सरिता रेखानी, मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल, चौबे कॉलोनी अग्रवाल सभा के मार्गदर्शक रमेश अग्रवाल, डा. गोपा शर्मा, अरुण अग्रवाल, संयोजक दीपक, सचिन, संदीप, निलेश, युवती मंडल की अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, महिला मंडल की पूर्व संयोजिका सुनीता अग्रवाल, निकिता भाभी, महिला मंडल की सदस्य इन्दु अग्रवाल, कांता अग्रवाल, ममता बंसल मौजूद थी,अग्रवाल महिला मंडल की प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया कि में गरीब तबके के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं जिन्हें शासन के द्वारा पुस्तकें, मध्यान्यह भोजन तो मिल जाता हैं लेकिन कॉपी, पेंसिंल, पेन के लिए वह तरसते रहते हैं। राज्य में इस समय शाला प्रवेशोत्सव चल रहे है और इसी को देखते हुए अग्रवाल महिला मंडल की 22 मोहल्ला समितियां शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को कॉपी, पेंसिल का सेट, पेन व और भी जरुरत की चीजों का वितरण कर रही हैं। इसी के तहत शनिवार को चौबे कॉलोनी अग्रवाल महिला समिति के सदस्य पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के पीछे कुकुरबेड़ा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और यहां पर कक्षा पहली से पांचवीं तक के 700 से अधिक बच्चों को 700 कापी, 500 पेन, 500 पेंसिल सेट, केक चॉकलेट, जूस व आम का वितरण करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया, जिन्हें पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।
चौबे कॉलोनी अग्रवाल महिला समिति की संयोजिका मंजू अग्रवाल और सह-संयोजिका सरिता रेखानी ने कहा कि शासन के द्वारा तो इन बच्चों को पुस्तकें और भोजन तो मिल जाता है लेकिन लिखने के लिए कापी और पेंसिल नहीं मिल पाता हैं, चौबे कॉलोनी मोहल्ला समिति के द्वारा हर साल यहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को कॉपी और पेंसिल का वितरण किया जाता है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल बच्चों की संख्या अधिक रही और यह हमारे लिए गर्व की बात हैं कि बड़ी संख्या में बच्चे शासकीय स्कूल में पढ़ाई करने आ रहे है और हम उनकी जरुरतों को पूरा कर रहे है।
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव के बाद अग्रवाल महिला मंडल के 22 मोहल्ला समितियों के द्वारा वृहद रुप में वृक्षारोपण किया जाएगा ताकि लोगों को ऑक्सीजन के साथ ही शुद्ध हवा मिल सकें।