नगरपालिका की सक्रियता– जिलें में रोका-छेका अभियान के तहत सड़क एवं चौक चौराहों से आवारा पशुओ को हटाने तथा टैग और रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य लगातर जारी, सीएमओ संजय सिंह ने कहा- 10 टीम का किया गया है शहर में गठन
सक्ति छत्तीसगढ़ में कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सक्ती जिलें में रोका- छेका अभियान अंतर्गत सड़क एवं चौक चौराहों से आवारा पशुओ को हटाने तथा टैग और रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य लगातार जारी है। रोका- छेका अभियान के तहत जिलें के सभी नगरीय एवं ग्रामीण निकाय सहित मुख्य मार्गों से लगातार मवेशियों के हटाने का कार्य किया जा रहा है
इसके लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्ती द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन विभिन्न सड़को और चौक चौराहों पर आवारा पशुओं को मार्गो से हटाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे किसी भी प्रकार से पशुओं और वाहनों के बीच दुर्घटना का रोकथाम किया जा सके और आवागमन सुव्यवस्थित हो सके। इसी प्रकार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी रोका- छेका अभियान के तहत कार्य किया जा रहा है,इसके साथ ही जिले में कलेक्टर के निर्देशन में पशुधन विकास विभाग द्वारा 10 टीम का गठन किया गया है। इस टीम के द्वारा जिले के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर घुमंतू मवेशियों के पाए जाने पर टैग और रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है