शक्ति जिले में उपवास एवं धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता, 11 जनवरी को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बाबा अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष हुआ उपवास कार्यक्रम, जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ता



शक्ति जिले में उपवास एवं धरने पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता, 11 जनवरी को मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बाबा अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष हुआ उपवास कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 10 जनवरी को जहां पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, तो वहीं 11 जनवरी को प्रत्येक जिला मुख्यालयों में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत उपवास एवं धरना का कार्यक्रम किया, इसी श्रृंखला में जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल के नेतृत्व में शक्ति शहर के स्टेशन रोड नाका चौक में स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता धरने पर बैठे, इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पियूष राय,टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी, कृषि विभाग शक्ति के सेवानिवृत अधिकारी नारायण प्रसाद गबेल सहित काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे
उपवास कार्यक्रम के बाद एक भेंटवार्ता में जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गबेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश में पत्रकार वार्ता के बाद उपवास एवं धरने का कार्यक्रम किया है, तथा आगे कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा एवं पूरे देश में मोदी सरकार ने जिस तरह से मनरेगा के नाम को बदलकर देश भर के मजदूरों को धोखा दिया है, तथा कांग्रेस पार्टी इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी एवं सतत आंदोलन चलेगा



