कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में, तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे मल्लिकार्जुन,किसान- जवान-संविधान जनसभा सहित मिशन 2028 के टिप्स देंगे कांग्रेसियों को, नेता प्रतिपक्ष चरण दास ने रद्द किए अपने सारे राजनैतिक दौरे, खड़गे की तैयारी में जुटे कांग्रेस के बड़े नेता


कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में, तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे मल्लिकार्जुन,किसान- जवान-संविधान जनसभा सहित मिशन 2028 के टिप्स देंगे कांग्रेसियों को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में साल 2023 के अंतिम में विधानसभा के चुनाव होने के बाद पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे, तथा मल्लिकार्जुन खड़गे का यह तीन दिनो का छत्तीसगढ़ दौरा है, जिसमें श्री खड़गे राजधानी रायपुर में आयोजित किसान, जवान, संविधान जनसभा को संबोधित करने के साथ ही मिशन 2028 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से 2023 में खोई हुई कांग्रेस की सत्ता को वापस लाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठकर मंथन करेंगे एवं कांग्रेस पार्टी भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर इसे सफल बनाने जोर-जोर से तैयारी में जुटी हुई है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी में पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के सामने राजीव भवन में बड़े नेताओं की आपसी गुटबाजी एवं एक दूसरे के ऊपर लगाए गए आरोप प्रत्यारोपो को लेकर भी कांग्रेस चिंतित है, एवं कांग्रेस को या चिंता सता रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भी कहीं अगर ऐसी कोई स्थिति बन गई तो क्या रह जाएगा, किंतु छत्तीसगढ़ के सारे कांग्रेसी एकजुट होकर अपने अध्यक्ष के दौरे को चिरस्थाई बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरे की सबसे बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत की देखी जा रही है,क्योंकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्तमान में कांग्रेस सत्ता से बाहर है तथा नेता प्रतिपक्ष महंत जो कि पूर्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं, एवं वर्तमान में कांग्रेस की राजनीति में देखा जाए तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में महंत सबसे कद्दावर नेता के रूप में देखे जा रहे हैं, तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस पार्टी सहित पार्टी के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों एवं मोर्चा, प्रकोष्ठों के लोगों के साथ बैठकर भी वन टू वन चर्चा करने वाले हैं, साथ ही कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के क्रियाकलापों एवं कांग्रेस नेताओं पर लगातार सरकार द्वारा किए जा रहे हमलो को लेकर भी चर्चाएं करेंगे एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है