



शक्ति में 21 जनवरी से प्रारंभ हुआ एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर- पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति ने किया है आयोजन, 27 जनवरी तक गुरुद्वारा भवन में होगा विशेष शिविर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-पूज्य सिंधी पंचायत सक्ती एवम एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर (राजस्थान) के संयुक्त सत्वाधान में 21 जनवरी से शहर के बुधवारी बाजार स्थित गुरुद्वारा भवन में एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा एक्युप्रेशर वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल, चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजा- अर्चना कर हुआ यह शिविर 21 जनवरी 2025 से सोमवार, 27 जनवरी 2025 तक होंगा,शिविर समय सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे तक व शाम 4.00 बजे से 8.00 बजे तक रखा गया है,शिविर स्थल पूज्य सिंधी पंचायत गुरुद्वारा भवन, बुधवारी बाजार रोड सक्ती (छ.ग.) है,इस शिविर में प्रत्येक मरीज को हर रोज 15 से 20 मिनट इलाज किया जायेगा,इस एक्युप्रेशर शिविर की 7 दिन की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 100/- (ईलाज फ्री) एक बार लगेगी,बिना औषधी इन रोगों का उपचार किया जायेगा-घुटनो का दर्द,मोटापा, ब्लडप्रेशर,शुगर,गैस, कब्ज,सरवाइकल दर्द,कमर दर्द,जोड़ो का दर्द,पुराना सरदर्द
साईटिका,आँख,कान,नाक,गले का रोग,वेरिकोज वेन्स,लकवा (पॅरालायसिस),मस्सा बवासीर,मानसिक तनाव, डिप्रेशन,हाथ पैरो मे झूनझूनी होना आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाईब्रेशन थैरेपी से किया जायेगा,रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए गोरधन चौधरी MD. in (Acu.) M: 9571721149,भोमराज चौधरी MD. in (Acu.) M: 9755983719 से संपर्क किया जा सकता है,यह शिविर सर्व समाज के लिए रखा गया है
शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ,इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति के सभी सदस्य मौजूद रहे तो वहीं इस शिविर में आने वाले लोगों ने भी आयोजक संस्था की प्रशंसा की तथा कहा कि ऐसे शिविरों से जहां लोगों को बेहतर लाभ मिलता है तो वहीं आयोजक संस्था ने भी कहा कि यह शिविर 7 दिनों तक संचालित होगा जिसमें सभी प्रकार की शर्तिया बीमारियों का भी त्वरित इलाज होगा