


शक्ति जिले में वृहद वृक्षारोपण के लिए कलेक्टर साहब ने दिए अधिकारियों को निर्देश, मानसून को देखते हुए प्रत्येक स्थानो पर हो लक्ष्य तयकर वृक्षारोपण, जन दर्शन में तोपनों जी ने आम नागरिकों की सुनी समस्याएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कामकाज की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से जिले में पौधरोपण के लिए किए जा रहे तैयारियों की जानकारी ली तथा 25 जुलाई 2025 को जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयें। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कार्यालय पहुंचे टी बी मरीजों को पोषक कीट प्रदान कर निःक्षय मित्र अभियान की शुरुआत की और जिले के सभी इच्छुक अधिकारियों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व जिलेवासियों से निःक्षय मित्र बनने की अपील की। जिससे जिले को जल्द से जल्द टी बी मुक्त बनाया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए जिला सक्ती अंतर्गत फसलवार क्षेत्राच्छादन कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की तहसीलवार विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा राजस्व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति, भू अर्जन के प्रकरण, लोक सेवा गारंटी के प्रकरण, ई-केवायसी, लैंड सीडिंग आदि के साप्ताहिक प्रगति की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरण, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, एसडीएम डभरा श्री बालेश्वर राम, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम,एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याये, जनदर्शन में कुल 28 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती-जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन मे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे,जनदर्शन में आज तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम अरसिया निवासी श्री राज कुमार चंद्रा के द्वारा
स्थगन आदेश हटाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नन्दौरकला निवासी श्रीमती निर्मला कुरै द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जाजंग श्रीमती हीरा बाई नाई द्वारा ग्राम कोटवार के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम सलिहाभांठा निवासी हिरदे राम चौहान ने अनावेदक के द्वारा गिराए गए डस्ट को हटाने के सम्बन्ध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम नंदेली निवासी हेमलाल चंद्रा ने शासन के योजनांतर्गत भूमि खरीदी बिक्री की रोक हटाये जाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम नंदेली भांठा निवासी गुरबारी पटेल ने पीएम आवास दिलाने के सम्बन्ध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पासीद निवासी महेश राम बरेठ ने वृद्धा पेंशन दिलाने के सम्बन्ध में, शिवकुमार यादव ने आधार कार्ड में नाम सुधरवाने के सम्बन्ध में, मनबोध चौहान ने पीएफ राशि दिलाने के सम्बन्ध में सहित विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।