

नगर पंचायत अड़भार में साफ सफाई का काम जोरों से, सीएमओ राय एवं सफाई दरोगा देवांगन के मार्गदर्शन में शहर हो रहा चकाचक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पंचायत अड़भार में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय एवं सफाई दरोगा विकास देवांगन के मार्गदर्शन में सफाई का काम जोरो पर चल रहा है, शहर को चकाचक रखने जहां नगर पंचायत का सफाई अमला जोर-जोर से जुटा हुआ है,तो वहीं सुबह भी सफाई का काम जोर से चलता है