



अड़भार शहर को स्वच्छ बनाने नगर पंचायत प्रशासन की चल रही जोरदार मुहिम,तड़के सुबह से ही चालू हो जाती है साफ सफाई, शहर वासी भी स्वच्छता की ओर दे रहे ध्यान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति जिले का नगर पंचायत अड़भार धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ यह जिले के एक प्रमुख स्थल के रूप में अपनी पहचान रखता है, तथा इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए यहां नगर पंचायत प्रशासन निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, तो वहीं वर्तमान में ठंड के बावजूद तड़के सुबह से ही नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदीया इस काम में जुट जाती हैं, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय एवं उप यंत्री मुजफ्फर हुसैन के दिशा- निर्देशन में सफाई दरोगा विकास देवांगन जहां अपने अधीनस्थ स्वच्छता कर्मचारियों को निरंतर शासन की मंशानुरूप शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं, तो वहीं अड़भार शहर के सभी वार्डों में सड़कों पर सड़क धूल मुक्त एवं कचरे से मुक्त हो चुकी हैं
तथा नालियों की जहां निरंतर साफ- सफाई होती है, तो वहीं ड़ोर टू डोर कचरा कलेक्शन से भी शहर वासी काफी खुश है,तथा शहर के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा जिस स्पीड से एवं नियमित रूप से कचरा उठाने का काम किया जा रहा है वह शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है,वहीं अड़भार शहर की माने तो विगत वर्षों में इस नगर पंचायत को स्वच्छता के मामले में पूरे प्रदेश में अग्रणी नगर पंचायत का दर्जा एवं सम्मान भी प्राप्त हो चुका है, तथा यह सब संभव हो सका है नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मचारी एवं शहर वासियों के सहयोग तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों की सजगता से जो कि इस शहर को निरंतर साफ,सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं
वह वही नगर पंचायत प्रशासन द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी पहल करते हुए जगह-जगह कचरा के डब्बे एवं सूखा कचरा तथा गीला कचरा को अलग-अलग एकत्रित कर उसे केंद्र में ले जाकर छाटा जाता है, तथा कचरे का भी उपयोग किया जाता है एवं कचरा सेंटर में दिन भर स्वच्छता कर्मचारी मेहनत कर शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में काम कर रहे हैं, तो वहीं शहर वासी भी स्वच्छता को लेकर निरंतर जागरूक नजर आते हैं जिसके चलते शहर के तालाब भी जहां साफ सुथरे एवं चारों ओर से चकाचक बने हुए हैं तो वहीं अड़भार शहर पूरे शक्ति जिले में श्रेष्ठ नगर पंचायत के रूप में अपनी पहचान बना पाया है