शहर वासियों ने किया विधायक महंत जी का धन्यवाद- नगर पालिका शक्ति का सामुदायिक भवन होगा वातानुकूलित, विधायक प्रतिनिधि गेवाडीन की मांग पर नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने दी 5 लाख की स्वीकृति, शक्ति का सामुदायिक भवन मांगलिक एवं अन्य सार्वजनिक कार्यों में होता है उपयोग,गेवाडीन ने कहा- विकास पुरुष है महंत जी


शहर वासियों ने किया विधायक महंत जी का धन्यवाद- नगर पालिका शक्ति का सामुदायिक भवन होगा वातानुकूलित, विधायक प्रतिनिधि गेवाडीन की मांग पर नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने दी 5 लाख की स्वीकृति, शक्ति का सामुदायिक भवन मांगलिक एवं अन्य सार्वजनिक कार्यों में होता है उपयोग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-नगर पालिका परिषद शक्ति में स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने शहरी क्षेत्र में अपने विधायक के रूप में आम जनता तथा नागरिकों को सुविधा मुहैया करवाने की सोच से अपने प्रतिनिधि के रूप में विगत दिनों पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया था, तथा नरेश गेवाडीन ने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होते ही जहां शक्ति शहरी क्षेत्र में आम जनता की सुविधाओं के विस्तार की दिशा में पहल की, तो वहीं उन्होंने नगर पालिका परिषद शक्ति के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद शहर के गौरव पर मार्ग पर दशकों पुराने सामुदायिक भवन जो कि नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा संचालित है एवं इस सामुदायिक भवन में वर्ष भर सर्व समाज,एवम धर्म के शादी, विवाह एवं अन्य सरकारी कार्यक्रम भी होते हैं, तथा इस भवन को प्रारंभ में प्रथम तल बनाया गया था तथा विगत वर्षो में इसकी दूसरी मंजिल का भी निर्माण किया गया है
एवं इस भवन में वातानुकलित कमरे नहीं होने के कारण बुकिंग करवाने वाले लोगों को गर्मी के दिनों में दिक्कतें होती थी, जिसे देखते हुए विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने डॉक्टर चरणदास महंत से यहां 10 कमरों में एयर कंडीशन लगाने की आवश्यकता बताते हुए मांग की, जिस पर तत्काल महंत जी ने अपने विधायक प्रतिनिधि की मांग को गंभीरता से लेते हुए अपनी विधायक निधि से ₹500000/-रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, तथा दीपावली पर्व पर महंत जी की इस पहल से जहां शक्ति शहर की जनता ने उनका धन्यवाद व्यापित किया है, तो वहीं यह भवन शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों के लोगों के उपयोग में आता है



