छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मातृशोक, माता श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का हुआ निधन,28 फरवरी को सुबह रामजी वाटिका मौलश्री बिहार रायपुर से निकलेगी अंतिम संस्कार यात्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी किया शोक व्यक्त
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, समाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल तथा यशवंत अग्रवाल की पूज्य माताजी श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल (उम्र- 91 वर्ष) का आज दिनांक- 27 फरवरी 2024 दिन- मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया, श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल का अंतिम संस्कार कल दिनांक- 28 फरवरी 2024 दिन- बुधवार को मारवाड़ी शमशान घाट रायपुर में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास रामजी वाटिका मौलश्री विहार रायपुर से सुबह 10:00 बजे निकलेगी
श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में शोक की लहर फैल गई तथा उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री गणों, राजनीतिक दलों, विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल धर्म परायण महिला थी,तथा वे अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गई है, श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल विष्णु अग्रवाल की भाभी जी, पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल की पूज्य चाची जी थी एवं श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन का समाचार लोगों को जैसे ही मिला वैसे ही रायपुर की रामजी वाटिका मौलश्री बिहार में लोग पहुंचने लगे तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से समाज एवं सेवा के कामों में इनका परिवार सदैव अग्रणी होकर अपना योगदान देता है, एवं रामजी लाल अग्रवाल स्वयं अखिल भारतीय स्तर पर जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वहीं रायपुर शहर में महावीर गौशाला सहित विभिन्न सेवा के प्रकल्प उनके मार्गदर्शन में कुशल ढंग से संचालित हो रहे हैं
श्रीमती पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन छत्तीसगढ़,अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन छत्तीसगढ़ इकाई,छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच,वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन सहित विभिन्न संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है