30 जिलों में संपन्न गौ विज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित- छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने किया था आयोजन, शक्ति जिले के विद्यार्थियों ने भी किया बेहतर शक्ति जिले में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन जिला संयोजक अमरलाल अग्रवाल (कॉन्ट्रेक्टर) के संयोजकत्व में एवं समाजसेवी रामअवतार अग्रवाल शक्ति के मार्गदर्शन में संपन्न हुई थी परीक्षा




30 जिलों में संपन्न गौ विज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित- छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने किया था आयोजन, शक्ति जिले के विद्यार्थियों ने भी किया बेहतर प्रदर्शन, जिला संयोजक अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर के संयोजकत्व में संपन्न हुई थी परीक्षा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ राज्य में विद्यार्थियों के मध्य गाय का वैज्ञानिक पक्ष सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा 2024 के जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में यह परीक्षा संपन्न हुई। कुछ जिलों में अपेक्षित संख्या न होने के कारण उसे समीप के दूसरे जिले से संबद्ध कर दिया गया। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार 5100/-. 3100/- एवं 1100/- प्रदान किये जाएंगे साथ ही जिले में चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त को गोमय कीट प्रदान किया जाएगा। जिले में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त सभी विजेता प्रदेश स्तरीय परीक्षा के लिये पात्र होंगे। प्रदेश स्तरीय परीक्षा आगामी 20 अप्रैल रविवार को रायपुर में प्रातः 10 से 12 बजे संपन्न होगी एवं इसी दिन दोपहर 1 से 4 बजे के मध्य आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालो को क्रमशः 51,000/-, 31,000/- एवं 21,000/ नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। परीक्षा स्थल की सूचना पृथक से दी जाएगी
महाविद्यालय स्तर पर सिर्फ कांकेर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा एवं सूरजपूर जिलो में ही पर्याप्त संख्या में प्रतिभागी पंजीकृत हुए अतः इन जिलों में महाविद्यालय स्तर पर घोषित जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। चूंकि शेष जिलों में निर्धारित न्यूनतम संख्या में प्रतिभागी पंजीकृत नही हुए थे तथापि वहां की समिति से विचार कर सद्भावनापूर्वक सभी को भाग लेने दिया तथा उन्हें प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है,उक्त जानकारी देते हुए गौ विज्ञान परीक्षा के प्रदेश परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी, सह प्रमुख मनोज पाण्डे, मनोज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष आयोजित परीक्षा के प्रथम चरण में कुल 1 लाख 1 हजार 551 बच्चों ने पूरे प्रदेश में भाग लिया जिसमें से 6115 बच्चे द्वितीय चरण में जिला स्तरीय परीक्षा में सहभागी हुए। अब कुल 370 बच्चे तृतीय चरण में प्रदेश स्तरीय परीक्षा में सहभागी होंगे। आगामी 5 अप्रैल से विद्यालय / महाविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण प्रारंभ किया जाएगा जो की उनके विद्यालय स्तर पर वितरित किया जाएगा। प्रदेश के लगभग 6000 विद्यालयों में हुई इस परीक्षा में माध्यम से 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों के मध्य गाय का सम्पूर्ण विषय रखा गया। संस्था का प्रयास है कि आगामी 4 वर्षों में इस परीक्षा के माध्यम से गाय का धार्मिक एवं वैज्ञानिक पक्ष विद्यार्थियों के मध्य रखकर विद्यार्थियों को गोव्रति बनाया जाय। इस अभियान के माध्यम से छुट्टा गोवंश का व्यवस्थापन हो। घर-घर गौपालन हो हर घर गाय के दूध, दही, घी का सेवन हो। गो आधारित कृषि का व्यापक प्रचार प्रसार हो। स्कूल एवं घरों में किचन गार्डन का निर्माण हो। हर गांव और मोहल्ले में छोटी-छोटी गौ सेवा टोली का निर्माण हो। पूरा प्रदेश आगामी 4 वर्षों में गौ समृद्ध प्रदेश बने ऐसा हमारी संस्था का प्रयास है
शक्ति जिले में भी गौ विज्ञान परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन सभी चरणों में जिला संयोजक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार होटल गिरिराज रेहन बसेरा के संयोजकत्व में संपन्न हुआ था, तथा इस पूरे परीक्षा के कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी एवं गौ सेवक रामावतार अग्रवाल ने भी अपना अहम योगदान दिया था, तथा शक्ति जिले में संपन्न गौ विज्ञान के परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद विद्यार्थियों में भी जहां हर्ष व्याप्त है,तो वहीं जिला संयोजक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार ने इस परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी शासकीय तथा गैर शासकीय विद्यालयों के प्रमुखों को भी आभार व्यक्त किया है, साथ ही शक्ति जिले के ग्रुप ए में आस्था भैना, ममता कंवर,भावना यादव, तुषार साहू,एवं लोकिता कुर्रे ने अपना स्थान बनाया तो वहीं ग्रुप बी में वेदिका राठौर,षष्टी कुमार, खुशी खूंटे, तान्या चंद्रा,स्नेहा टंडन, सफल रही तथा ग्रुप सी में तुलेश्वर, तुलेश्वर साहू, मीनू टंडन एवं रितु माली सफल रहे हैं, शक्ति जिले में संपन्न गौ विज्ञान परीक्षा को लेकर जहां व्यापक रूप से इसका प्रचार प्रसार किया गया था तो वहीं प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कार्य योजना बनाकर इस पूरे आयोजन को सफल बनाया गया तथा गौ विज्ञान परीक्षा में जहां पंजीयन करवाने वाले सभी विद्यार्थियों को एक गौ साहित्य भी दिया गया


