*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

51 जोड़ों का होगा निशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने 1 मई को राजधानी में किया है आयोजन, रायपुर की होटल एंट्री पॉइंट में होगा कार्यक्रम

51 जोड़ों का होगा निशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने 1 मई को राजधानी में किया है आयोजन, रायपुर की होटल एंट्री पॉइंट में होगा कार्यक्रम kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

51 जोड़ों का होगा निशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने 1 मई को राजधानी में किया है आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन आगामी 1 मई 2026 दिन- रविवार को होटल एंट्री पॉइंट रावाभाठा रायपुर मैं संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सियाराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा विगत वर्ष मिली अपार सफलता को देखते हुए इस वर्ष पुनः 51 जोड़ो का नि शुल्क सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन 1 मई 2026 दिन- रविवार को रावाभाटा स्थित होटल एंट्री पाइंट रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए विवाह योग्य युवक एवम युवती अपनी सम्पूर्ण जानकारी के साथ 30 मार्च 2026 के पूर्व अपना फ़ार्म हमे भेज सकते है, महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि 51 जोड़े पूर्ण जानकारी सहित कम्प्लीट होने पर एंट्री बंद कर दी जावेगी एवम उपरोक्त आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु श्रीमती शोभा केड़िया 88394-40334,श्रीमती गूँजा सुलतानिया ,मो 97558-02640, रमेश अग्रवाल ऑक्सीजोन वाले
मो न-92000-36509, जयप्रकाश अग्रवाल, 99930-29424 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button