*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

छत्तीसगढ़ सरकार देगी महाराजा अग्रसेन सम्मान, मिलेंगे 02 लाख रुपये नगद एवं मोमेंटो, किसी भी समाज के व्यक्ति या संस्था कर सकते हैं 22 सितंबर तक आवेदन, प्रत्येक जिलों में कलेक्टर के माध्यम से जाएंगे आवेदन

छत्तीसगढ़ सरकार देगी महाराजा अग्रसेन सम्मान, मिलेंगे 02 लाख रुपये नगद एवं मोमेंटो, किसी भी समाज के व्यक्ति या संस्था कर सकते हैं 22 सितंबर तक आवेदन, प्रत्येक जिलों में कलेक्टर के माध्यम से जाएंगे आवेदन kshititech
छत्तीसगढ़ सरकार देगी महाराजा अग्रसेन सम्मान
छत्तीसगढ़ सरकार देगी महाराजा अग्रसेन सम्मान, मिलेंगे 02 लाख रुपये नगद एवं मोमेंटो, किसी भी समाज के व्यक्ति या संस्था कर सकते हैं 22 सितंबर तक आवेदन, प्रत्येक जिलों में कलेक्टर के माध्यम से जाएंगे आवेदन kshititech
छत्तीसगढ़ सरकार देगी महाराजा अग्रसेन सम्मान

छत्तीसगढ़ सरकार देगी महाराजा अग्रसेन सम्मान, मिलेंगे 02 लाख रुपये नगद एवं मोमेंटो, किसी भी समाज के व्यक्ति या संस्था कर सकते हैं 22 सितंबर तक आवेदन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद अग्रवाल समाज की मांग पर प्रदेश की तत्कालीन अजीत जोगी की सरकार ने अग्रवाल समाज की जन भावनाओं को देखते हुए अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर प्रतिवर्ष शासन द्वारा महाराजा अग्रसेन सम्मान दिए जाने की घोषणा की थी, तथा उसके बाद से निरंतर प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस सम्मान को दिया जाता है, इस वर्ष भी 1 नवंबर को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश की संस्थाओं एवं व्यक्तियों से निर्धारित पात्रता रखने पर आवेदन आमंत्रित किए हैं,छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर-49200 द्वारा जारी विज्ञापन सूचना महाराजा अग्रसेन सम्मान-2025 के तहत बताया गया है कि राज्य शासन ने सामाजिक समरसता यथा सभी वर्गों में समभाव, सौहार्द्र, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के योगदान को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अखिल भारतीय ‘ महाराजा अग्रसेन सम्मान ‘ की स्थापना की है। वर्ष 2025 के लिए उक्त पुरस्कार प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति के चयन हेतु सर्वसंबंधितों से दिनांक 22 सितम्बर, 2025 सायं 5.30 बजे तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जाती है। उक्त पुरस्कार की राशि रूपये 2.00 लाख (रूपये दो लाख) चयनित व्यक्ति को नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका एवं प्रमाण पत्र भी प्रशस्ति के रूप में दी जायेगी।

अवर सचिव मनोज जायसवाल द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि उक्त पुरस्कार राज्य शासन द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडल (जूरी) द्वारा चयन होने पर ही दिया जाएगा पुरस्कार हेतु प्रविष्टि निम्नांकित अपेक्षाओं की पूर्ति कर प्रस्तुत की जाए-व्यक्ति का पूर्ण परिचय,सामाजिक, समरसता यथा सभी वर्गों में समभाव, सौहार्द्र, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए किए गए कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी,यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण।सामाजिक, समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा इसके सैद्धांतिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की सत्यापित छायाप्रति, सामाजिक, समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र / पत्रिकाओं / ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य,चयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमति,यदि आवेदक राज्य अथवा केन्द्र शासन के किसी विभाग, निगम / मंडल में सेवारत हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख प्रविष्टि में किया जाए,आवेदक जिस जिले का निवासी हो उस जिले के कलेक्टर को अपनी प्रविष्टि निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रस्तुत कर सकेगा। सीधे इस विभाग को प्राप्त प्रविष्टि पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।मनोज कुमार जायसवाल अवर सचिवछत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर के हस्ताक्षर से उपरोक्त सूचना जारी की गई है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button