*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

छा गिस गा-मर जाहूँ तोर मया म’ का पहला गाना हुआ रिलीज, शक्ति जिले के भी प्रसिद्ध प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का हुआ फिल्मांकन,चाम्पा के प्रसिद्ध कलाकार अखिलेश कोमल पांडेय की शानदार प्रस्तुति,लांच होते ही एक लाख लोगों ने यूट्यूब पर देखा और सराहा, छत्तीसगढ़ के टॉप कलाकारों में गिनती होती है अखिलेश कोमल की

छा गिस गा-मर जाहूँ तोर मया म' का पहला गाना हुआ रिलीज, शक्ति जिले के भी प्रसिद्ध प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का हुआ फिल्मांकन,चाम्पा के प्रसिद्ध कलाकार अखिलेश कोमल पांडेय की शानदार प्रस्तुति,लांच होते ही एक लाख लोगों ने यूट्यूब पर देखा और सराहा, छत्तीसगढ़ के टॉप कलाकारों में गिनती होती है अखिलेश कोमल की kshititech
मर जाऊं तोर मया म, यूट्यूब पर हुई लॉन्च

मर जाहूँ तोर मया म’ का पहला गाना हुआ रिलीज, शक्ति जिले के भी प्रसिद्ध प्राकृतिक पर्यटन स्थलों का हुआ फिल्मांकन,चाम्पा के प्रसिद्ध कलाकार अखिलेश कोमल पांडेय की शानदार प्रस्तुति,लांच होते ही एक लाख लोगों ने यूट्यूब पर देखा और सराहा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

‘सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोसा,कांसा, कंचन की नगरी चाम्पा के प्रसिद्ध कलाकार अखिलेश कोमल पांडेय ने यूट्यूब पर बहुत ही सुंदर ढंग से फिल्मांकन करते हुए अपना गाना लॉन्च किया है, इस गाने में जहां शक्ति जिले के विभिन्न प्राकृतिक क्षेत्र से घिरे पर्यटन स्थलों का फिल्मांकन किया गया है तो वही इस गाने के लॉन्च होते ही लगभग एक लाख लोगों ने यूट्यूब के माध्यम से इसे देखकर सराहा है, कनिहा म बेनी झूलाये कैसे’ सुपरस्टार लक्षित झांझी और आरवी सिन्हा को फैंस से मिला रहा है खूब प्यार,3 दिन में 1लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।* https://youtu.be/tPIDbIhxBho?si=LVLkuqrMq7dEL7aX Chhattisgarhi Song: छॉलिवुड सिनेमा के सुपरस्टार लक्षित झाँजी जहां भी जाते हैं, अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनके गानों और फिल्मों का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है. चाहे उनका डांस हो, अभिनय हो या देसी अंदाज हर रूप में लोग उन्हें पसंद करते हैं. हाल ही में लक्षित झाँजी और आरवी सिन्हा का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. रिलीज के साथ ही लक्षित ने अपने चाहने वालों से एक वीडियो के माध्यम खास अपील भी की है, छॉलीवुड जगत में एक नई फिल्म दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘मर जाहु तोर मया म’ है जिसे अखिलेश कोमल ने डायरेक्ट किया है और BTS फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इस फ़िल्म के निर्माता है। ये एक प्रेम कहानी और पारिवारिक फिल्म है जिसका पहला गाना मेकर्स ने Avm Gana यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया है, रिलीज के तीसरे दिन ही 1लाख से ऊपर हो चूका हैँ और दर्शकों क प्यार भी मिल रहा हैँ, लक्षित-आरवी की

Back to top button