*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

चंद्रपुर के भाजपा नेता गौरीशंकर गुप्ता ने शक्ति कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, मामला सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी द्वारा मकान निर्माण हेतु अवैध अनुज्ञा पत्र एवं भूमि का पट्टा हासिल करने का

चंद्रपुर के भाजपा नेता गौरीशंकर गुप्ता ने शक्ति कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, मामला सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी द्वारा मकान निर्माण हेतु अवैध अनुज्ञा पत्र एवं भूमि का पट्टा हासिल करने का kshititech
चंद्रपुर के भाजपा नेता गौरी शंकर गुप्ता
चंद्रपुर के भाजपा नेता गौरीशंकर गुप्ता ने शक्ति कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, मामला सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी द्वारा मकान निर्माण हेतु अवैध अनुज्ञा पत्र एवं भूमि का पट्टा हासिल करने का kshititech
शक्ति कलेक्टर को  ज्ञापन देने पहुंचे चंद्रपुर के भाजपा नेता गौरीशंकर गुप्ता

चंद्रपुर के भाजपा नेता गौरीशंकर गुप्ता ने शक्ति कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, मामला सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी द्वारा मकान निर्माण हेतु अवैध अनुज्ञा पत्र एवं भूमि का पट्टा हासिल करने का

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- चंद्रपुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता गौरीशंकर गुप्ता ने शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो को एक ज्ञापन सौपा है, ज्ञापन में गौरीशंकर गुप्ता ने बताया है कि शासकीय सेवा में रहते हुए फर्जी शासकीय पट्टा बनवाने, नगर पंचायत चन्द्रपुर से अवैध भवन अनुज्ञापत्र बनवाने, एवं वर्ष 2011 की जनगणना सूची में अपने तथा अपने परिवार की जनगणना गलत तरीके से दो स्थानों से नाम दर्ज करवाने वाले जीधन लाल के खिलाफ आवश्यक जांच कर कार्रवाई की जाए, श्री गुप्ता ने कलेक्टर को प्रेषित ज्ञापन में बिंदुवार विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि जीधन लाल चौधरी पिता श्री आदित्य राम निवासी ग्राम कठली तहसील पुसौर जिला रायगढ़ (छ.ग.) का निवासी है,इनके द्वारा शासकीय सेवा में (शशिभूषण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्द्रपुर में शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर) रहते हुए अपनी पत्नी एवं पुत्र के नाम पर दिनांक 08.09.2002 एवं 02.03.2007 को ग्राम पंचायत चन्द्रपुर (वर्तमान नगर पंचायत) से शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाया गया है, उक्त फर्जी पट्टा में पटवारी अथवा किसी भी अन्य सक्षम अधिकारी का हस्ताक्षर एवं सील मोहर नहीं है, एवं जो फर्जीवाड़ा के साथ-साथ शासकीय सेवा संहिता का घोर उल्लंघन है, क्योंकि किसी भी शासकीय कर्मचारी को शासकीय भूमि पर पट्टा प्राप्त करने की पात्रता नहीं है

कलेक्टर को प्रेषित ज्ञापन में श्री गुप्ता ने बताया है कि जीधन लाल के द्वारा नगर पंचायत चन्द्रपुर से दिनांक 05/02/2011 को फर्जी भवन अनुज्ञापत्र बनवाया गया है, उस समय जीधन लाल चौधरी के नाम से नगर पंचायत चन्द्रपुर क्षेत्र में किसी प्रकार की पंजीकृत भूमि ही नहीं था और भवन अनुज्ञापत्र में जो भूमि का उल्लेख है वह भूमि दूसरे के नाम पर दर्ज है। जो कि कानूनन गलत है, क्योंकि इस प्रकार की भवन अनुज्ञापत्र नगर पंचायत द्वारा रजिस्टर्ड जमीन पर ही निर्माण संबंधी कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि जीधन लाल के नाम से नगर पंचायत चन्द्रपुर के रिकार्ड में किसी भी प्रकार की भवन अनुज्ञापत्र का वैध दस्तावेज नहीं है। नगर पंचायत चन्द्रपुर द्वारा जीधन लाल को उक्त फर्जी भवन अनुज्ञापत्र के बारे में जानकारी होने पर कई बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, किंतु जीधन लाल चौधरी द्वारा जवाब नहीं दिया गया, फलस्वरूप नगर पंचायत चन्द्रपुर द्वारा उक्त भवन अनुज्ञापत्र संदेहा-स्पद होने के कारण दिनांक 01.08.2023 को निरस्त किया गया था, तथापि जीघन लाल के द्वारा उक्त फर्जी पट्टा एवं भवन अनुज्ञापत्र को सही साबित करते हुए न्यायालय, शासकीय कार्यालय एवं अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, जो कि गलत है, जीधन लाल के द्वारा शासकीय सेवा में रहते हुए अपने मूल निवास कठली जिला-रायगढ़ (छ.ग.) एवं चन्द्रपुर जिला-सक्ती (पूर्व में जांजगीर-चाम्पा) दोनों जगह से 2011 के जनगणना सर्वे सूची में अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज कराया गया है, उस समय जीघन लाल जनगणना कार्य में प्रगणक का कार्य नगर पंचायत चन्द्रपुर में कर रहा था,आश्चर्यजनक बात यह है कि इन्होंने दोनों जगह की जनगणना सर्वे सूची में जन्मतिथि अलग-अलग दर्शाया है,यह कि जीधन लाल के द्वारा उक्त फर्जी पट्टा, अवैध भवन अनुज्ञापत्र एवं फर्जी भूमि दस्तावेज को आज भी न्यायालय, शासकीय कार्यालय एवं अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है और प्रार्थी के स्वामित्व के मकान एवं भूमि पर अपना दावा कर रहा है और धमकी देकर प्रार्थी को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। चंद्रपुर के भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर गुप्ता ने शक्ति जिले के कलेक्टर साहब से निवेदन किया है कि शासकीय सेवा में रहते हुए अनुचित रूप से शासकीय भूमि पट्टा बनवाने, अवैध भवन अनुज्ञापत्र बनवाने, जनगणना सर्वेसूची 2011 में गलत तरीके से एवं दो जगहों से नाम दर्ज कराने वाले जीधन लाल चौधरी (वर्तमान में सेवानिवृत) की उच्च स्तरीय जांच कराकर उचित कार्रवाई करी जाये

Back to top button