*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

चाम्पा की आस्था मोदी को मिली CA की डिग्री, समाज सेवी सुशील मोदी की मेधावी बिटिया है आस्था, इंदौर में आयोजित सेरेमानी में मिली डिग्री

चाम्पा की आस्था मोदी को मिली CA की डिग्री, समाज सेवी सुशील मोदी की मेधावी बिटिया है आस्था, इंदौर में आयोजित सेरेमानी में मिली डिग्री kshititech
इंदौर में चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री मिलने के बाद आस्था अपने माता-पिता के साथ

चंपा की आस्था मोदी को मिली CA की डिग्री, समाज सेवी सुशील मोदी की मेधावी बिटिया है आस्था, इंदौर में आयोजित सेरेमानी में मिली डिग्री

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- चांपा शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी, श्री नारायणी सेवा संस्थान चाम्पा के संस्थापक सदस्य सुशील मोदी की मेधावी बिटिया आस्था मोदी को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान CA की डिग्री प्राप्त हुई, इस अवसर पर आस्था मोदी के माता-पिता सहित उनके परिवारजन मौजूद रहे तथा आस्था क्रो CA की डिग्री मिलने पर जहां परिवार जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, तो वही आस्था भी प्रारंभ से ही मेधावी रही है एवं सभी कक्षाओं में उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नाम रोशन किया है

Back to top button