



सरकारी कॉलेज जेठा में 170 विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हुआ कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम, सही दिशा में सार्थक निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के साथ धैर्य ही सफलता दिलाती है- प्रो सोमेश कुमार घिटोडे
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति के सहायक प्राध्यापक सोमेश कुमार घिटोड़े ने दिनांक 22 फरवरी 2024 को शासकीय एमएमआर पीजी महाविद्यालय चांपा में छात्र छात्राओं को “प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कैरियर मार्गदर्शन “को दिया। पीजी कालेज चांपा के साइंस डिपार्टमेंट और कैरियर और गाइडेंस सेल के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ
कार्यक्रम में मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में सोमेश कुमार घिटोड़े (सहायक प्राध्यापक गणित) आमंत्रित किए गए थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर आर साहू विभागाध्यक्ष गणित द्वारा कैरियर मार्गदर्शन के आयोजन के उद्देश्य को बताया गया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रियाओं को बताना और उन्हें इसके लिए मानसिक रूप से तैयार करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। शासकीय एमएमआर पीजी कालेज चांपा के प्राचार्य डॉ बी डी दीवान ने सभी छात्र छात्राओं को अपने कैरियर के लिए जागरूक रहने को कहा ।उन्होंने कहा कि आजकल सभी प्रकार की सरकारी नौकरियां परीक्षा पद्धति के द्वारा ही प्राप्त हो रही है इसलिए इन परीक्षाओं की पैटर्न की जानकारी आप सभी को होना चाहिए जिसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है,उन्होंने कहा की छात्र छात्राओं को लगातार प्रयास करते रहना चाहिए तभी सफलता प्राप्त होती है। प्राचार्य ने सभी स्टाफ और छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।कार्यक्रम के संयोजक मीनाक्षी चंद्रा (सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र) ने भी सभी छात्र छात्राओं को निरंतर परीक्षा की तैयारी और परीक्षा दिलाने को कहा और अपनी गलतियों को सुधारने को कहा । उन्होंने करेंट अफेयर्स को अपडेट रखने को कहा इसके लिए हमेशा समाचार पत्र,पत्रिका पढ़ते रहने को कहा ।मुख्य स्रोत व्यक्ति के रूप में सोमेश कुमार घिटोडे (सहायक प्राध्यापक गणित)शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति उपस्थित थे।उन्होंने सीजीपीएसी,व्यापम,द्वारा आयोजित होने वाले समस्त परीक्षाओं की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा की किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक है कि छात्र छात्राओं को परीक्षा विज्ञापन को पूर्ण रूप से पढ़ना चाहिए उसका पाठ्यक्रम और परीक्षा पद्धति को जानना चाहिए तभी सफलता मिल सकती है।उन्होंने कहा की सभी को पूर्व आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नपत्र का अध्ययन करने को कहा ।सफलता प्राप्त करने के लिए आपके पास पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तके होनी चाहिए।आपको इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके लोगो से मिलकर मार्गदर्शन लेना चाहिए जिससे रणनीति तैयार करने में आसानी होती है।उन्होंने लैब टेक्नीशियन के पुराने प्रश्न पत्रों को समझाते हुए प्रश्नों का स्तर और पैटर्न को बताया
अंत में क्विज के माध्यम से विजेता छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया ।कार्यक्रम के अंत में प्रो मीनाक्षी चंद्रा द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया और उन्हें धन्यवाद देते हुए प्राचार्य की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।कार्यक्रम में लगभग 170 छात्र छात्राएं और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

