बड़े आराम से आए और चोरी कर चले गए,शक्ति के नगर पालिका अध्यक्ष के निवास के सामने दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई पूरी चोरी की घटना, खुलेआम पहले रैकी की, उसके बाद बिना भय होकर चोरी की




बड़े आराम से आए और चोरी कर चले गए,शक्ति के नगर पालिका अध्यक्ष के निवास के सामने दिनदहाड़े चोरी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर के रिहायशी इलाकों में भी चोरों का आतंक इतनाबढ़ गया है कि चोर निडर हो गए हैं,एवं घरों के बाहर खड़ी साइकिले एवं दोपहिया वाहनों को तो इतने आराम से चोरी कर ले जाते हैं कि ऐसा लगता है कि उसके मालिक वे स्वयं हो,ऐसी ही कुछ एक घटना 28 जुलाई को दोपहर करीब 12.30 बने शहर के गेवाडीन कॉलोनी स्थित नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के निवास पर देखने को मिला, जहां उनके निवास पर सीसीटीवी फुटेज लगा हुआ था एवं घर के बाहर काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहन खड़े हुए थे तथा उनके निवास पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों की साइकले भी बाहर में खड़ी हुई थी, एवं दो चोरों ने बकायदा रैकी कर मस्ती से एक साइकिल पर आकर वहां घर के बाहर खड़ी साइकिल को आराम से चलाते हुए ले गए तथा उन्हें जरा भी खौफ नहीं था कि वे इतने रिहायसी इलाके से चोरी कर रहे हैं, किंतु उनकी यह सारी घटना सीसीटीवी टीवी फुटेज में दर्ज हो गई है