शक्ति जिले में नए मतदाता संपर्क अभियान के संयोजक बनाए गए चिराग अग्रवाल, जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना के तहत चलेगा संपर्क अभियान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले दिनों में नए मतदाताओं से संपर्क करने हेतु चलाए जाने वाले अभियान के लिए शक्ति जिले में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल को शक्ति जिले का संयोजक का दायित्व दिया है, तथा चिराग अग्रवाल जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र शक्ति, जैजैपुर, एवं चंद्रपुर में ऐसे नए मतदाता जिनका नाम इसी वर्ष मतदाता सूची में जोड़ा गया है, तथा वे पहली बार वोट करने वाले हैं,ऐसे सभी मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे संपर्क कर उनका अभिनंदन करेंगे, साथ ही उन्हें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देंगे
चिराग अग्रवाल को मतदाता संपर्क अभियान का जिला संयोजक बनाए जाने पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं, तो वही चिराग अग्रवाल ने भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने नए मतदाताओं से संपर्क हेतु जो जवाबदारी सौंपी है उसका पालन पूरे जिले में सक्रियता के साथ होगा तथा सभी के सहयोग से हम नए मतदाताओं का अभिनंदन समारोह आयोजित करेंगे, ज्ञात हो कि चिराग अग्रवाल वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा सकती जिले के उपाध्यक्ष हैं तथा शक्ति क्षेत्र में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी काफी पहचान है