टिकट के लिए अपनों से ही जूझ रही भाजपा, भाजपा एवँ आप पार्टी में टिकट की लड़ाई चरम पर, आप पार्टी को क्षेत्र में खड़ा करने वाले कर दिए गए हैं दरकिनार, नए चेहरे को मिल सकता है मौका, भाजपा की 21 की सूची जारी होने के बाद पार्टी नहीं कर पा रही दूसरी सूची जारी करने की हिम्मत




टिकट के लिए अपनों से ही जूझ रही भाजपा, भाजपा एवँ आप पार्टी में टिकट की लड़ाई चरम पर, आप पार्टी को क्षेत्र में खड़ा करने वाले कर दिए गए हैं दरकिनार, नए चेहरे को मिल सकता है मौका
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती — जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारो में बेचैनी हो रही है, कॉग्रेस में जहां डॉ चरणदास महन्त का विधानसभा क्षेत्र सकती से लड़ना फाइनल माना जा रहा हैं, तो वहीं उनके विरोधियों की एकजुटता भी विफल होती नजर आ रही है,वही भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत दावेदार की तलाश के कारण भाजपाइयो में आपसी मतभेद बढ़ते जा रहे है, सूत्रों की माने तो किसी नए चेहरे को ही मौका मिलता दिख रहा है,एवम पुराने चेहरे वर्तमान राजनैतिक परिस्थिति में प्रभावशाली नही होने के कारण संगठन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है
शक्ति विधानसभा क्षेत्र मैं वर्तमान राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा का कोई भी उम्मीदवार हो, एक धड़ा हमेशा महन्त के पक्ष में जरूर होंगा, जो कॉग्रेस की जीत का सबसे बड़ा कारण बनेगा, फिर सकती का नया जिला बनना, किसानों,बिजली,धान खरीदी एवं ग्रामीण इलाकों में हो रहे विकास का विपक्षी पार्टियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं है, आप पार्टी का जिन व्यक्तियों ने संगठन तैयार किये अब उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से वे नए चेहरे के पक्ष में तैयार नहीं है, अगर ऐसा होता हैं तो इसका सीधा लाभ कॉग्रेस पार्टी को होगा,विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कॉग्रेस प्रत्याशी रहे कोरबा जिले के निवासी ने कॉग्रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए एक रैली का आयोजन किया, पहले माना जा रहा था समाजिक एकता का प्रदर्शन करेंगे लेकिन दरार पड़ जाने से कॉग्रेस रैली का नाम दिये जाने की चर्चा है, जिसमें सूत्रों की माने तो कुछ चेहरे ही स्थानीय थे बाकी कोरबा जिले से आये थे ऐसा बताया जा रहा है, यहाँ भी रैली में न तो कॉग्रेस के बड़े चेहरे शामिल हुए और न ही समाज के बड़े नेता दिखाई दिए, कुल मिलाकर राजनीतिक रूप से देखा जाए तो आने वाला 2023 का विधानसभा चुनाव वर्तमान विधायक डॉ चरण दास महंत को यदि कांग्रेस फिर से प्रत्याशी बनती है तो उनके लिए फायदेमंद होगा,एवम डॉ महन्त के लिए रास्ता आसान नजर आ रहा हैं
