बिल्हा की बेटी बनी गौरव– श्री अग्रसेन मीडियम इंग्लिश मीडियम स्कूल बिल्हा की छात्रा राशिका का हुआ पीएससी में तहसीलदार के पद पर चयन, अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सीए राजेश अग्रवाल एवं सचिव मनोज मंगल ने दी बधाई, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मंगल ने कहा–बिल्हा अग्रवाल समाज के लिए यह गौरव की बात



बिल्हा की बेटी बनी गौरव– श्री अग्रसेन मीडियम इंग्लिश मीडियम स्कूल बिल्हा की छात्रा राशिका का हुआ पीएससी में तहसीलदार के पद पर चयन, अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सीए राजेश अग्रवाल एवं सचिव मनोज मंगल ने दी बधाई, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मंगल ने कहा–बिल्हा अग्रवाल समाज के लिए यह गौरव की बात
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा द्वारा संचालित श्री अग्रसेन इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा कुमारी राशिका अग्रवाल पिता श्री विजय अग्रवाल एवं माता श्रीमती रीता अग्रवाल का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पीएससी की परीक्षा में तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है, राधिका के इस चयन पर श्री अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के अध्यक्ष सीए राजेश शक्ति राजेश अग्रवाल एवं सचिव मनोज मंगल ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बिल्हा के तलवानिया परिवार की इस बिटिया ने पीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे समाज को गौरवन्नित किया है,तथा हम उनके उज्ज्वल भविष्य के मंगल कामना करते हैं, वहीं बिल्हा के अग्रवाल समाज ने भी राशिका की सफलता पर उनके पूरे परिवार को बधाई दी है, वही अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के पूर्व अध्यक्ष, प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेश मंगल ने भी राधिका बिटिया एवं पूरे परिवार को ही सफलता पर बधाई दी है