छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

हसौद पुलिस की बड़ी सफलता– नाबालिक लड़की से बलात्कार करने वाला आरोपी चंद घंटों में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा, जिला पुलिस अधीक्षक अहिरे के नेतृत्व में सक्रिय है थाना क्षेत्रों में पुलिस

<em>हसौद पुलिस की बड़ी सफलता-- नाबालिक </em>लड़की <em>से बलात्कार करने वाला आरोपी चंद घंटों में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा</em>, जिला पुलिस अधीक्षक अहिरे के नेतृत्व में सक्रिय है थाना क्षेत्रों में पुलिस Console Corptech
हसौद पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिक युवती से बलात्कार का आरोपी

हसौद पुलिस की बड़ी सफलता– नाबालिक लड़की से बलात्कार करने वाला आरोपी चंद घंटों में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा

सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पुलिस जिला शक्ति के अंतर्गत थाना हसौद में अपराध कमांक 72 / 2023, धारा 480 376 भादवि 04 पाक्सो एक्ट दर्ज हुआ है,नाबालिक लडकी से घर घुसकर जबरन बलात्कार करने वाला आरोपी चंद घण्टे मे गिरफ्तार हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.05.2023 के रात करीबन 09:00 बजे खाना खाकर घर के बरामदे में सभी सो रहे थे कि आरोपी सत कुमार लहरे घर अंदर घुस कर बरामदे में आ गया एवं मेरी नाबालिक लड़की बरामदे में सो रही थी उसके साथ दिनांक 25.05.2023 के रात्रि करीबन 01:00 बजे जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक शोषण किया है कि रिपोर्ट पर थाना हसौद में आरोपी के विरुद्ध धारा 450 376 भादवि 04 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम आर अहिरे सर (भापुसे) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह मैडम को अवगत कराने पर उनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में आरोपी सत कुमार लहरे पिता दयाराम लहरे उम्र 19 साल साकिन झरप थाना हसौद जिला सक्ती को दिनांक 25.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल सउनि जेके वर्मा, आर घनश्याम टण्डन, घनश्याम पाण्डेय दिगम्बर साहू, सुरेश बजारे, गंगाधर कर्ष जोगेश राठौर दिलदार निराला, बृजमोहन नेताम, जयपाल कंवर शिवगोपाल रात्रे का विशेष योगदान रहा है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button