*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बड़ी खबर- 6 जून को शक्ति कलेक्टर साहब करेंगे पत्रकार वार्ता, शिक्षकों के युक्ति करण को लेकर आयोजित की गई है प्रेस वार्ता, क्या होंगे पत्रकार वार्ता के बिंदु, जिले भर के शिक्षकों में बेचैनी

बड़ी खबर- 6 जून को शक्ति कलेक्टर साहब करेंगे पत्रकार वार्ता, शिक्षकों के युक्ति करण को लेकर आयोजित की गई है प्रेस वार्ता, क्या होंगे पत्रकार वार्ता के बिंदु, जिले भर के शिक्षकों में बेचैनी kshititech
शक्ति जिले का कलेक्ट्रेट कार्यालय

बड़ी खबर- 6 जून को शक्ति कलेक्टर साहब करेंगे पत्रकार वार्ता, शिक्षकों के युक्ति करण को लेकर आयोजित की गई है प्रेस वार्ता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति के जिला जनसंपर्क कार्यालय ने 5 जून 2025 को जिले भर के पत्रकार साथियों को सूचना देकर बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत दिनों शिक्षकों के युक्तिकरण को लेकर प्रारंभ की गई प्रक्रिया के संबंध में शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो 6 जून 2025 दिन- शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे, जिला जनसंपर्क कार्यालय ने जिले भर के मीडिया प्रतिनिधियों को इस पत्रकार वार्ता में आमंत्रित किया है, ज्ञात हो की शक्ति जिले में भी कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों के युक्तिकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है, जिससे शिक्षकों में भी काफी उत्साह देखा गया तथा शक्ति जिले का शिक्षक युक्तिकरण का काम शहर के हरेठी में स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में रखा गया था, जिसमें जिले भर के सभी विकासखंडों के युक्तिकरण के तहत पात्रता रखने वाले शिक्षकों को आमंत्रित कर उनके युक्तिकरण का कार्य संपन्न कराकर उनके नए स्थान पर पदस्थापना का आदेश भी तत्काल उन्हें जारी किया गया था

Back to top button