

बड़ी खबर-DGP बने रहेंगे जुनेजा- छत्तीसगढ़ के IPS अशोक जुनेजा को 6 महीने की सेवा विस्तार की स्वीकृति दी केंद्रीय कैबिनेट ने,03 अगस्त को जारी हुए आदेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- छत्तीसगढ़ के पुलिस डीजीपी के पद पर आईपीएस अशोक जुनेजा को आगामी 6 महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया गया है, तथा अशोक जुनेजा डीजीपी के पद पर बने रहेंगे, वैसे तो अशोक जुनेजा 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं
भारत सरकार कैबिनेट की नियुक्ति समिति का सचिवालय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली ने अपने पत्र दिनांक 03.08.2024 में जारी आदेशानुसार संदर्भ- गृह मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन संख्या 45020/24/2024-IPS.II दिनांक 02.08.2024 के परिपेक्ष्य में कहा है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अशोक जुनेजा, आईपीएस (सीएच:1989) पुलिस महानिदेशक (एचओपीएफ), छत्तीसगढ़ को 6 महीने की अवधि के लिए सेवा विस्तार देने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 04.08.2024 को जनहित में एआईएस (डीसीआरबी) नियम, 1958 के नियम 16(1) में छूट दी गई है