बड़ी खबर- 1 अप्रैल से चालू हो जाएगा जनगणना का काम, 7 जनवरी को राजपत्र में जारी हो गई सूचना


बड़ी खबर- 1 अप्रैल से चालू हो जाएगा जनगणना का काम, 7 जनवरी को राजपत्र में जारी हो गई सूचना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- भारत की जनगणना का कार्य आने वाले 1 अप्रैल 2026 से प्रारंभ हो जाएगा तथा इस जनगणना को लेकर 7 जनवरी 2026 को भारत के राजपत्र में सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है, भारत की जनगणना 2027 के प्रथम चरण में मकानसूचीकरण और मकानों की गणना (HLO) हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है,मकानसूचीकरण का कार्य 1 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 के बीच सभी राज्यों एवं संघ राज्यक्षेत्रों में, प्रत्येक राज्य/संघ राज्यक्षेत्र द्वारा विनिर्दिष्ट 30 दिनों की अवधि में किया जाएगा।घर-घर मकानसूचीकरण शुरू होने से पहले प्रत्येक राज्य/संघ राज्यक्षेत्र द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार 15 दिनों की अवधि के लिए ‘स्व-गणना’ (Self-Enumeration) का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
भारत के राजपत्र में जारी हुई जनगणना संबंधी सूचना
रजिस्ट्री सं. बी.एल.-33004/99,REGD. No. D. L.-33004/99 भारत का राजपत्र The Gazette of India
सी.जी.डी.एल.-अ.-07012026-269171CG-DL-E-07012026-269171 असाधारण EXTRAORDINARY भाग 11-खण्ड 3-उप-खण्ड (ii) PART II-Section 3-Sub-section (ii) प्राधिकार से प्रकाशित PUBLISHED BY AUTHORITY
सं. 89] नई दिल्ली, बुधवार, जनवरी 7, 2026/पौष 17, 1947 No. 891 NEW DELHI, WEDNESDAY, JANUARY 7, 2026/PAUSHA 17, 1947 गृह मंत्रालय (भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय) अधिसूचना नई दिल्ली, 7 जनवरी, 2026 का.आ. 99 (अ).- केंद्रीय सरकार, जनगणना नियम 1990 के नियम 6क और नियम 6 घ के साथ पठित जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 का 37) की धारा 3 और धारा 17क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और भारत के राजपत्र असाधारण, भाग II, खंड 3 उपखंड (ii) तारीख 9 जनवरी, 2020 में प्रकाशित भारत सरकार के गृह मंत्रालय (भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय) की अधिसूचना संख्यांक का. आ. 119 (अ) तारीख 7 जनवरी, 2020 को उन बातों के सिवाय अधिक्रांत करते हुए, जिन्हें ऐसे अधिक्रमण से पहले किया गया है या करने का लोप किया गया है, यह घोषणा करती है कि भारत की जनगणना 2027 से संबंधित मकानसूचीकरण का कार्य 1 अप्रैल, 2026 से 30 सितंबर, 2026 के बीच भारत के सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों में प्रत्येक राज्य और संघ राज्य क्षेत्र द्वारा विनिर्दिष्ट तीस दिन की अवधि के दौरान किया जाएगा। स्व-गणना के लिए विकल्प भी उपलब्ध होगा, जो कि तीस दिन की घर-घर जाकर मकानसूचीकरण का कार्य आरंभ होने से ठीक पहले पंद्रह दिन की समयावधि में संचालित किया जाएगा। [फा.सं. 9/8/2025-सीडी (सीइएन)] मृत्युंजय कुमार नारायण, महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त
126 G1/2026


