*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

बड़ी खबर- शक्ति में मारवाड़ी समाज की बुजुर्ग महिलाओं पर हमला- शक्ति के सत्संग भवन में सत्संग कर रही महिलाओं पर हमला, युवक ने किया कई महिलाओं को घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार

शक्ति में मारवाड़ी समाज की बुजुर्ग महिलाओं पर हमला- शक्ति के सत्संग भवन में सत्संग कर रही महिलाओं पर हमला, युवक ने किया कई महिलाओं को घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शक्ति शहर के हृदय स्थल हटरी चौक में श्री राम मंदिर परिसर में स्थित सत्संग भवन में उस समय सनसनी फैल गई, जब अचानक शाम करीब 5:30 बजे अपनी दैनिक जीवनचार्य के हिसाब से सत्संग कर रही मारवाड़ी समाज की महिलाओं पर एकाएक एक युवक ने ताड़ बतोड़ हमला कर दिया, इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं वहां सत्संग कर रही थी एवं सभी बुजुर्ग महिलाएं थी तथा युवक द्वारा हथियार से हमला किया गया, जिस पर महिलाओं को काफी चोटे पहुंची है एवं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तथा घायल महिलाओं को शक्ति के सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया जा रहा है एवं पूरी घटना में महिलाओं को काफी छोटे पहुंची है तथा इस पूरी घटना पर शहर के सामाजिक संगठनों सहित लोगों ने निंदा की है तथा ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा घटना के आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है, मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button