वाहनों की फिटनेस जांच के लिए आरटीओ का विशेष कैंप 22 जून को शक्ति के बुधवारी बाजार ग्राउंड में, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य अतिथि होंगे रामकुमार यादव, जीवनदीप समिति का हुआ गठन, एसडीएम होंगे अध्यक्ष- सचिव होंगे जनपद सीईओ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन और छत्तीसगढ़ राजपत्र अधिसूचना दिनांक 28.11.2015 के अनुसार स्कूली बसों की चेकिंग संबंधी निर्देशों के पालन के लिए जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूल के स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच तथा वाहनों की चेकिंग कार्यवाही के लिए 22 जून 2023 को पुलिस लाइन बुधवारी बाजार सक्ती में सुबह 10 बजे से चेकिंग कैंप आयोजित की जा रही है,जिला परिवहन अधिकारी जांजगीर चांपा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूल संचालकों को उक्त कैंप में स्कूली वाहनों की चेकिंग करने के लिए वाहनों को समय पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्कूली वाहनों की चेकिंग की जा सके
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पास जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव होंगे मुख्य अतिथि
सक्ति-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन समुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पास 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल अनुसार आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम मे चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव मुख्य अतिथि होंगे,एक विश्व एक स्वास्थ्य थीम पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अंतर्गत हर घर आंगन योग के संदेश को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को किया जाना है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए प्राप्त दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा को नोडल अधिकारी और परिवीक्षा अधिकारी समाज कल्याण जिला सक्ती को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार जिला/ जनपद पंचायत/ नगरीय निकाय/ ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करने के निर्देश हैं। कार्यक्रम के आयोजन में कानून व्यवस्था सहित संपूर्ण तैयारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती को और मंच निर्माण, ग्रीन गेट, कारपेट, चादर, गद्दे इत्यादि की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण संभाग सक्ती को, साउंड सिस्टम तथा आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी ( ई एंड एम ) जिला सक्ती को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अन्य विभिन्न कार्यों के लिए संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा गया है।
सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जीवनदीप समिति साधारण सभा का हुआ गठन, एसडीम होंगे अध्यक्ष सचिव होंगे जनपद सीईओ
सक्ती-सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीवनदीप समिति साधारण सभा के अध्यक्ष सक्ती विधानसभा विधायक डॉ चरण दास महंत तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा मनोनीत किए जाने उपरांत साधारण सभा जीवनदीप समिति का गठन किया गया। जिसमे उपाध्यक्ष राजेश राठौर ,(अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती ) तथा सदस्य के रूप में श्रीमती सुषमा जयसवाल, श्रीमती निशा महबूब ख़ान, श्रीमती रीना गेवडिन, श्रीमती सावित्री गबेल, श्रीमती ममता उरांव, श्रीमती अंजू राठौर को मनोनीत किया गया है। यह समिति सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर तरीके से संचालन करने के लिए कार्य करेगी। सक्ती सामुदायिक केंद्र में अब मरीजों और उनके परिजनों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में सबंधित ब्लॉक के एसडीएम, उपाध्यक्ष के रूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा सचिव के रूप में बीएमओ कार्य करते हैं। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर के नगर पालिका अधिकारी ,अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी, आरईइस, विद्युत मंडल पीएचई कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में कार्य संपादित करते हैं।