बड़े भाजपा नेताओं का हो सकता है कांग्रेस प्रवेश, 14 जून को डेढ़ घंटे चली चौबे के निवास में बैठक में सीएम बघेल, प्रदेश प्रभारी शैलजा सहित अन्य मंत्रियों के बीच हुई महत्वपूर्ण चर्चाएं, अगली बैठक होगी गृह मंत्री के निवास पर, विधानसभा अध्यक्ष महंत भी रहे मौजूद
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेता रहे नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश के बाद अब और भी कई बड़े नेता चुनाव से पहले- पहले कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं, बुधवार को कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और सीएम के दावेदार अन्य नेता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के निवास पर जुटे,चौबे के पैर में चोट है,इसलिए वे फिलहाल किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे थे, इसलिए सभी उनके निवास पर ही पहुंच गए. सुबह करीब 10.30 से लेकर डेढ़ घंटे चुनावी बातों के साथ कांग्रेस के संपर्क में चल रहे बीजेपी के कुछ नेताओं के प्रवेश पर भी चर्चा हुई. दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के बाद कुछ और नेता भी परस्पर कांग्रेस के संपर्क में हैं. इनमें विधायकों के संपर्क में होने की भी बातें सामने आती रहती हैं. बैठक में विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी थे. बैठक अब ताम्रध्वज के निवास पर होगी.