अदानी कंपनी पर लगा बड़ा आरोप- गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का लगा अभियोग, ठेका पाने के लिए 25 करोड डॉलर की घूस देने का आरोप
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-अडानी पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है,बुधवार को न्यूयॉर्क में दायर किया गया आपराधिक मामला, भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, 62 साल के गौतम अदानी के लिए एक बड़ा झटका है,अदानी का व्यापारिक साम्राज्य बंदरगाहों और हवाई अड्डों से लेकर ऊर्जा सेक्टर तक फैला हुआ है,अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि अदानी और उनकी कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी अक्षय ऊर्जा (रिन्यूल एनर्जी) कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को भुगतान करने पर सहमति जताई थी
अमेरिका में अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच की शुरुआत, क्या है आरोप, जानें पूरा मामला, साल 2023 से शक के घेरे में है अदानी ग्रुप
सकती-गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के ऊपर एक प्रोजेक्ट के लिए रिश्वतखोरी का आरोप लगा है. अमेरिका में इस मामले की जांच की जा रही है. वहां अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या एनर्जी प्रोजेक्ट में अपने अनुसार काम करने के लिए अदानी ग्रुप द्वारा रिश्वत तो नहीं दी गई, हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों से सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद अब फिर गौतम अडानी और उनके अडानी ग्रुप की टेंशन बढ़ गई है. उनके खिलाफ अमेरिका में जांच की शुरुआत हुई है. ये जांच रिश्वतखोरी के आरोप से संबंधित हैं
क्या है मामला?
गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के ऊपर एक प्रोजेक्ट के लिए रिश्वतखोरी का आरोप लगा है. अमेरिका में इस मामले की जांच की जा रही है. वहां अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या एनर्जी प्रोजेक्ट में अपने अनुसार काम करने के लिए अदानी ग्रुप द्वारा रिश्वत तो नहीं दी गई
ये भी हैं जांच के दायरे में
अडानी ग्रुप के साथ ही जांच के दायरे में अजोर पावर ग्लोबल लिमिटेड और भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी भी है.
अडानी ग्रुप की सफाई
अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में अडानी ग्रुप का कहना है कि वे भारत के साथ ही वैश्विक स्तर पर भी भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों का बारीकी से पालन करते हैं. ग्रुप ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी जांच की जानकारी नहीं है,अडानी ग्रुप के खिलाफ इसके पहले जब अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ ने हेराफेरी का आरोप लगाया था. उस समय भी ग्रुप ने इस सभी आरोपों को नकार दिया था.
इसके पहले भी लगे थे आरोप
पिछले साल Azure के खिलाफ अवैध भुगतान से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से उसे हटा दिया गया था. पिछले साल हिंडनबर्ग रिसर्च के साथ ही अन्य सभी आरोपों को गौतम अडानी ने नकार दिया था. उन पर स्टॉक्स के प्राइस में हेराफेरी करने का आरोप लगा था