भारत स्काउट गाइड जिला संघ सक्ती ने 01 मई को हर्षोल्लास के साथ मनाया हीरक जयंती, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन में 75 वें स्थापना वर्ष पर स्काउट्स एवं गाइड्स ने निकाली साइकिल संदेश रैली




भारत स्काउट गाइड जिला संघ सक्ती ने 01 मई को हर्षोल्लास के साथ मनाया हीरक जयंती, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन में 75 वें स्थापना वर्ष पर स्काउट्स एवं गाइड्स ने निकाली साइकिल संदेश रैली
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना एवम गाय तथा अन्य जीव जंतुओं को पीने के पानी के लिए कोटना देने की करी घोषणा, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ .सोमनाथ यादव के नेतृत्व व निर्देशन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में समूचे छत्तीसगढ़ में जिला स्तर पर 1मई 2025 को भारत स्काउट एवं गाइड की 75 वां स्थापना दिवस हीरक जयंती के रूप में मनाया गया। इसी तारतम्य में जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में पर्यावरण व जल संरक्षण थीम पर जिला स्तरीय साइकिल संदेश रैली आयोजन किया गया।जिसमें जिला के स्काउट्स एवं गाइड्स सम्मिलित हुए। जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल , नायब तहसीलदार जागृति आनंद, वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजय पटेल, एवं महाविद्यालय सक्ती के प्राचार्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल ,क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज मौजूद रहे
रैली पर्यावरण एवं जल संरक्षण के नारों के साथ गुंजायमान होते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय कार्यालय से प्रारंभ होकर बुधवारी बाजार होते हुए शहर के भ्रमण उपरांत सदर इंग्लिश माध्यम स्कूल में संपन्न हुई। समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा कार्य को नियंत्रण जारी रखने के लिए स्काउट्स व गाइड्स को प्रोत्साहित किया, समापन के अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आप सभी को एक-एक पौधा अवश्य लगाने का संकल्प लेना चाहिए, और उसकी नियमित देखभाल करते हुए उसे बड़ा करने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा पर्यावरण संरक्षण रहने से जल की आपूर्ति भी बनी रहेगी, जिससे जल की समस्या नहीं होगी , आज पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को लेकर बच्चों द्वारा जो रैली निकाली गई है उसका उद्देश्य पूरा होना चाहिए स्काउट गाइड एक सेवा भाव का कार्य है, अभी वर्तमान में पड़ रही गर्मी मे गाय तथा अन्य जीव जंतुओं को पीने के पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है, अंकित अग्रवाल ने आगे कहा कि आप सभी को अपने घर के बाहर पीने के पानी के लिए एक कोटना अवश्य रखना चाहिए, अगर किसी को कोटाना की आवश्यकता हो तो वह मुझसे संपर्क कर कोटना प्राप्त कर सकते हैं और अपने घर की बाहर गाय तथा अन्य जीव जंतुओं को पीने के पानी के लिए सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं । कार्यक्रम में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने स्काउट गाइड के सेवा भाव की सराहना करते हुए आज बच्चों द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर रैली के आयोजन से लोगों में अवश्य जागरूकता की भावना पैदा होगी. उन्होंने कहा कि रैली के आयोजन से ही हमारा काम पूरा नहीं हो जाता हमें पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिए किए गए कार्य की फोटो लेकर अपने ग्रुप मे भेजना चाहिए, जिससे किए गए कार्य को देखकर और भी लोग प्रभावित होते हैं और उन्हें भी जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की भावना पैदा होती है इस प्रकार हम सही मायने में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने देश के लिए कुछ कर सकते हैं। समापन कार्यक्रम में सासंद प्रतिनिधि रंजन सिंहा ने स्काउट गाइड के महत्व एवं सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । पत्रकार अजय अग्रवाल ने स्काउट गाइड्स के द्वारा जन जागरुकता कार्यक्रम को तारीफ करते हुए कहा कि समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए स्काउट गाइड के सामाजिक सरोकार के कदम को अनुकरणीय बताया । सभी अतिथियों ने सेवा कार्यों में हर संभव योगदान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव भानु लाल महंत के द्वारा किया गया, वहीं आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला संगठन आयुक्त चंद्रकांत राठिया, रंजिता राज, जिला प्रशिक्षणआयुक्त( स्काउट) रामनारायण सायतोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी कार्तिक राम यादव,ब्लॉक सचिव दुर्गेश कुमार साहू(सक्ती ), गौतम तिर्की (डभरा) सक्रिय यूनिट लीडर अनीता खाखा ,जयंती खम्हारी, संवर्तक सिंह राठिया, लोकेश्वर जगत, खेम सिंह सिदार, जगदीश सिदार एवं उत्साही ,सेवा भावी प्रतिभागी स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों का विशेष योगदान रहा