बाबा भोलेनाथ की निकलेगी बारात- बाराद्वार शहर में महाशिवरात्रि पर्व पर निकलेगी भव्य शिव बारात, पांचवें वर्ष का होगा आयोजन, देश- प्रदेश की आकर्षक धार्मिक झांकियो के साथ निकलेंगी ऐतिहासिक शिव बारात, 108 शिवलिंग का होगा रुद्राभिषेक कार्यक्रम, आयोजन समिति के दिलीप अग्रवाल एवं अनूप अग्रवाल ने दी जानकारी



बाबा भोलेनाथ की निकलेगी बारात- बाराद्वार शहर में महाशिवरात्रि पर्व पर निकलेगी भव्य शिव बारात, पांचवें वर्ष का होगा आयोजन, देश- प्रदेश की आकर्षक धार्मिक झांकियो के साथ निकलेंगी ऐतिहासिक शिव बारात, 108 शिवलिंग का होगा रुद्राभिषेक कार्यक्रम, आयोजन समिति के दिलीप अग्रवाल एवं अनूप अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-बाराद्वार शहर में इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों द्वारा भव्य शिव बारात का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जोर-शोर से जहां तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, तो वहीं विगत चार वर्षों से निरंतर यह शिव बारात निकाली जा रही है, जो कि प्रत्येक वर्ष बाराद्वार के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचती है, एवं मंदिर परिसर में शिव बारात के पहुंचने पर वहां विभिन्न धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं तो वहीं सार्वजनिक प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम होता है
उपरोक्त जानकारी देते हुए शिव बारात आयोजन समिति के सदस्य दिलीप अग्रवाल एवं अनूप अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष की शिव बारात को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए पूरे शहर वासी तन- मन- धन से जुटे हुए हैं ,तथा इस शिव बारात में उड़ीसा प्रदेश की प्रसिद्ध नृत्य मंडली एवं विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी, तथा शहर के श्री राम जानकी मंदिर में 108 शिवलिंग के रुद्राभिषेक का भी आयोजन होगा, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शिव बारात की तैयारी में शहर वासी उत्साह के साथ बाबा भोलेनाथ की आस्था में जुटे हुए हैं, एवं आयोजन समिति ने 8 मार्च को सभी शहर वासियों, क्षेत्र वासियों, धर्म प्रेमियों, शिव भक्तों को सह परिवार इस शिव बारात में शामिल होने की अपील की है