नगर पंचायत अड़भार में हुआ अटल जी की प्रतिमा का अनावरण एवं अटल परिसर का लोकार्पण, मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया लोकार्पण, शहर में हुआ उपमुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत, नगर पंचायत परिसर में आयोजित था कार्यक्रम



नगर पंचायत अड़भार में हुआ अटल जी की प्रतिमा का अनावरण एवं अटल परिसर का लोकार्पण, मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया लोकार्पण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार में 8 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने नगर पंचायत अड़भार में आयोजित अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मूर्ति का अनावरण किया, साथ ही अटल परिसर का लोकार्पण भी किया इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव,नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे,नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीता श्याम नगर पंचायत अड़भार की पूर्व अध्यक्ष सुश्री दिशु बनिया राम रात्रे, भाजपा अड़भार मंडल के अध्यक्ष जिवेद्र गबेल, बीजेपी शक्ति जिले के पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि शरण वर्मा, नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोथ राम दिनकर सहित नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे,इस अवसर पर नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोधराम दिनकर के नेतृत्व में नगर पंचायत परिवार द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुको का स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन भी किया गया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल जी की प्रतिमा एवं परिसर की स्थापना की गई है तथा अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया साथ ही अटल जी के प्रधानमंत्री रहते हुए देश में जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हुई जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अनेको ऐसी योजनाएं है जो की अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए आज भी चल रही हैं, इस अवसर पर नगर पंचायत अड़भार में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे तथा नगर पंचायत अड़भार की ओर से सभी का स्वागत किया गया वही अड़भार पहुंचने पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित सभी अतिथियों का नगर पंचायत परिवार एवं द्वारा स्वागत किया गया, कार्यक्रम के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी बोधराम दिनकर ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया