



शक्ति के एमएल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल में संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम, एडिशनल एसपी गायत्री सिंह ने कहा-महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस चला रही जागरूकता अभियान, पूर्व विधायक खिलावन ने कहा एमएल जैन शक्ति का गौरव
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति शहर के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम वाले एमएल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 3 फरवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता के तेल चित्र पर माल्यर्पण, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार के प्राचार्य श्री गबेल सहित शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा किया गया, अतिथियों में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नारायण सिंह परिहार,मदन मोहन शर्मा, दिग्विजय सिंह गबेल,कोषाध्याय सरदार महेंद्र सिंह सलूजा, वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया गोयल, सुमित शर्मा एवं रामनरेश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन देते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री गबेल ने कहा कि यह विद्यालय सन 1980 में स्थापित किया गया था तथा इस विद्यालय के सैकड़ो बच्चे आज देश के उच्च पदों पर आसीन होकर क्षेत्र को गौरवन्नित कर रहे हैं एवं यह विद्यालय सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री सिंह ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विशेष जागरूकता अभियान चला रही है तथा हम सभी पुलिस के कार्यों में भी सहयोग प्रदान करें एवं स्कूलों में भी बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस के विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं,एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह ने विद्यालय परिवार को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने कहा कि यह विद्यालय वर्षों पूर्व से शक्ति का गौरव है एवं शक्ति शहर में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की शुरुआत एमएल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल ने की तथा आज यह विद्यालय सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में अपनी पहचान बन चुका है,जिला शिक्षाधिकारी बीएल खरे ने भी अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी दी एवम बच्चो को बधाई दी,वही विद्यालय परिवार की ओर से पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू की ओर से तत्कालीन विधायक रहते हुए निधि से ₹400000 की राशि कमरा निर्माण हेतु दिए जाने पर आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के बच्चों ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से अभिभावक एवं नागरिक गण मौजूद रहे
तथा विद्यालय परिवार द्वारा सत्र 2023 में कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया